जो रूट ने अपने करियर में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, जड़ दिया 19वां वनडे शतक

Joe Root Century: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 19वां वनडे शतक जड़ दिया है. ये शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में लगाया.

Joe Root Century: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 19वां वनडे शतक जड़ दिया है. ये शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में लगाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
joe root century against south africa his 58th number century in international cricket

joe root century against south africa his 58th number century in international cricket Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Joe Root Century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ दिया है. रूट का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 58वां और वनडे क्रिकेट में 39वां शतक है. इस मैच में रूट से पहले युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने 74 गेंदों में शतक जड़ा था.

जो रूट ने लगाया शतक

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले तीसरे वनडे मैच में जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने एक शानदार शतक जड़ा. रूट ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104.17 का रहा. मगर, शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर रूट विकेट गंवा बैठे, जब कार्बिन बॉश की गेंद पर क्वेना मफाका ने कैच किया और रूट की शानदार पारी का अंत हो गया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट के आंकड़े शानदार

जो रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 183 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 172 पारियों में उन्होंने 49.33 के औसत से 8319 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं.

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 415 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 415 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मगर, अब इंग्लैंड ने मजबूती से वापसी की है और एक बड़ा स्कोर बनाया है. देखने वाली बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल करके सीरीज को क्लीन स्वीप करती है या फिर इंग्लैंड घर पर आखिरी मैच जीतती है.

ये भी पढ़ें:दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, तो फाइनल में पहुंचीं ये 2 टीमें, इस नियम से हुआ फैसला

ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या के पास है स्पेशल सेंचुरी लगाने का मौका, करना होगा बस ये छोटा सा काम

जो रूट रिकॉर्ड जो रूट sa vs zim cricket news in hindi sports news in hindi joe root century joe-root
Advertisment