/newsnation/media/media_files/2025/09/08/pak-vs-afg-2025-09-08-09-49-49.jpg)
PAK vs AFG Photograph: (SOCIAL MEDIA)
PAK vs AFG: एशिया कप को शुरू होने में चंद घंटे बचे हुए हैं. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के गलियारों में ये पैगाम भेज दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पाकिस्तान ने ट्रॉई सीरीज के फाइनल मैच में अफगानिस्तान को 75 रनों के बड़े अंतर से हराकर न केवल मैच जीता बल्कि ट्राई सीरीज भी अपने नाम कर ली.
अफगानिस्तान को 75 रनों से फाइनल मैच में मिली हार
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने तो अपना काम ठीक से किया था, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के दिए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में ही सिर्फ 66 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई.
अफगानिस्तान की ओर से Sediqullah Atal और कप्तान राशिद खान ही थे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छूआ, वरना बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. और 75 रनों से मैच हार गई.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट हॉल लिए, तो वहीं अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट निकाला.
Defeat in Sharjah!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2025
Not the outcome we were aiming for, as #AfghanAtalan came second in the #UAETriNationSeries final.#AFGvPAK | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/u9zbNFgT2x
पाकिस्तान ने दिया था 142 रनों का लक्ष्य
अफगानिस्तान के साथ खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 प्लस स्कोर तक नहीं बना सका. कप्तान सलमान अली आगा भी 24 रन ही बना पाए. ऐसे में अफगानिस्तान को 142 रनों का लक्ष्य मिला.
बताते चलें, एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, तो फाइनल में पहुंचीं ये 2 टीमें, इस नियम से हुआ फैसला
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को मिला नया सुपरस्टार, जिसने सिर्फ 21 साल की उम्र में जड़ दिया पहला इंटरनेशनल शतक