Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Afghanistan vs Hong Kong Head to Head: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि दोनों का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Afghanistan vs Hong Kong Head to Head: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि दोनों का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Afghanistan vs honk Kong t20 Head to Head Records

Afghanistan vs honk Kong t20 Head to Head Records Photograph: (Social Media)

Afghanistan vs Hong Kong Head to Head: एशिया कप 2025 को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाली है. एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गया है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है और पहले मुकाबला में अफगानिस्तान और हांगकांग की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि अफगानिस्तान और हांगकांग की हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

अफगानिस्तान और हांगकांग का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisment

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अफगानिस्तान और हांगकांग की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगान का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से अफगानिस्तान ने 3 टी20 मैचों की जीत हासिल किया है. जबकि 2 मैचों में हांगकांग को जीत मिली है. हालांकि देखा जाए तो हांगकांग की टीम अफगानिस्तान को टक्कर देती है. 

ऐसे में अब यासिम मुर्तजा की कप्तानी वाली हांगकांग की टीम की अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड का सुधारने की कोशिश करेगी. वहीं राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान अपनी आंकड़े को और बेहतर करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड:

राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक.

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग का स्क्वाड:

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिदवासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी देख हाथ मल रही होगी पाकिस्तान की टीम, 63 गेंदों में जड़ दिए हैं इतने रन

यह भी पढ़ें:  BCCI और IPL सैलरी के अलावा इन तरीकों से कमाई करते हैं शुभमन गिल, नेट वर्थ है इतनी

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी देख हाथ मल रही होगी पाकिस्तान की टीम, 63 गेंदों में जड़ दिए हैं इतने रन

AFG vs HKG AFG vs HKG Head To Head Afghanistan vs Hong Kong To Head to Head Records Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment