/newsnation/media/media_files/2025/09/08/shubman-gill-net-worth-in-hindi-on-his-birthday-2025-09-08-12-34-56.jpg)
Shubman Gill Net Worth in hindi on his birthday Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल 8 सितंबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. गिल ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और आज वह तीनों फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी हैं. टेस्ट के कप्तान हैं और वनडे-टी-20 टीम के उपकप्तान हैं. अब आइए गिल के जन्मदिन पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जान लेते हैं.
शुभमन गिल की IPL सैलरी
आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले गिल को गुजरात टाइटंस ने 16 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा, यानि उन्हें सालाना 16.50 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे.
BCCI देता है 5 करोड़
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अपडेटेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शुभमन गिल को ग्रेड-ए में शामिल किया और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. मगर, इससे इतर उन्हें हर मैच की मैच फीस भी मिलती है.
लग्जरी घर में रहते हैं गिल
शुभमन गिल एक लग्जरी घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये आंकी जाती है. पंजाब के फिरोजपुर जिले में गिल कआधुनिक, स्टाइलिश घर स्थित है और इसमें जिम और ट्रॉफी वॉल जैसी सुविधाएं हैं.
लग्जरी कारों का है कलेक्शन
शुभमन गिल के लग्जरी कार कलेक्शन में कई महंगी-महंगी कारें शामिल हैं. इसमें Range Rover Velar, Mercedes-Benz E350, Mahindra Thar जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट से भी करते हैं कमाई
भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. सवाल है कि शुभमन गिल एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का कितना चार्ज करते हैं? इसकी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो वह 88 लाख से 1 करोड़ रुपये एक पोस्ट के लिए लेते हैं.
एंडॉर्समेंट भी करते हैं गिल
मौजूदा समय में क्रिकेटर्स की कमाई का अहम जरिया एंडॉर्समेंट और एडवरटाइजमेंट्स भी हैं. गिल NIKE, JBL, Gillette, CEAT, गेम्स24x7, डैनोन और कैसियो जैसे बड़े ब्रांड एंडॉर्समेंट करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह कोका-कोला, बीट्स बाय ड्रे, MRF, टाटा कैपिटल, माय11सर्किल, सिंथोल, बजाज आलियांज, बीट एक्सपी, एंगेज, मसलब्लेज, द स्लीप कंपनी और फियामा मेन जैसे ब्रांड्स का भी एडवरटाइजमेंट करते हैं.
कितनी है शुभमन गिल की नेट वर्थ (Shubman Gill Net Worth)
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, आईपीएल सैलरी, मैच फीस, एंडॉर्समेंट, एडवरटाइजमेंटस सोशल मीडिया प्रमोशन से और भी कई जरियों से शुभमन गिल मोटी कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ पर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स में उनकी नेट वर्थ 30 से 32 करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है और ये साल दर साल गिल के करियर के साथ-साथ बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: टी-20 इंटरनेशनल में एकमात्र भारतीय गेंदबाज ले पाया है हैट्रिक, क्या उसका नाम जानते हैं आप?