/newsnation/media/media_files/2025/09/09/ind-vs-pak-2025-09-09-18-31-31.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आज से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. इससे पहले प्रेस कॉनफ्रेंस हुई, जिसमें सभी 8 टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस जब खत्म हुई तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा तेवर में नजर आए, जिसे देख सभी हैरान कर गए.
सूर्या से बिना हाथ मिलाए चले गए सलमान अली आगा
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सभी 8 टीमों के कप्तान स्टेज पर कुर्सी पर बैठे थे. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादन और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बैठे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान कुर्सीसेखड़ेहोगए. ऐसा लगा कि वो जल्दी से वहां से जाना चाह रहे हों. इस दौरान सूर्या और राशिद बात कर कर रहे होते हैं, तभी सलमान वहां से सभी से नजरें चुरा जाने लगे. एक तरह सभी कप्तान एक दूसरे से हाथ मिलाए और गले मिले, लेकिन सलमान सूर्यकुमार यादव की तरफ देखे बिना ही वहां से चले गए.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले सूर्या और सलमान
वहीं प्रेस कॉनफ्रेंस में भारत और पाकिस्तान दोनों कप्तानों से पूछा गया है कि एशिया कप के मैच में भारत और पाकिस्तान के राजनीति संबंधों पर असर पड़ेगा. इस पर सूर्या ने पहले जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम एग्रेशन के साथ ही मैदान पर उतरती है और बिना आक्रामकता के क्रिकेट नहीं खेला जाता. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि सामने वाला एग्रेशन दिखाना चाहता है तो उसका स्वागत है.
भारत ने 10 बार एशिया कप में पाकिस्तान को चटाई है धूल
एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होगी. बता दें कि भारत ने एशिया कप में अब तक 10 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 31 साल के प्लेयर को नहीं मिल रही थी टीम में जगह
यह भी पढ़ें: 'धोनी ने मुझे गिरगिट बनने पर मजबूर कर दिया', दिनेश कार्तिक ने क्यों दिया ऐसा बयान?