/newsnation/media/media_files/2025/09/09/dinesh-karthik-big-reveal-on-ms-dhoni-2025-09-09-13-51-29.jpg)
dinesh karthik big reveal on ms dhoni Photograph: (social media)
Dinesh Karthik On MS Dhoni: 2004 में दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उनके 3 महीने बाद ही एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. मगर, धोनी ने अपनी जगह टीम पक्की कर ली और कार्तिक अंदर-बाहर होते रह गए. अब कार्तिक ने धोनी को लेकर एक बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
क्या बोले दिनेश कार्तिक?
दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एमएस धोनी को लेकर जो कहा, वो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. कार्तिक ने बताया कि कैसे धोनी को शुरुआत में ही लेजेंड्री सर गारफील्ड सोबर्स से कंपेयर किया जाने लगा था..
कार्तिक ने कहा कि, 'मैंने धोनी को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा था. लेकिन केन्या के खिलाफ ए सीरीज के दौरान हर कोई सिर्फ एक खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा था. जिस तरह से वो गेंद मारता है, वैसी बैटिंग पहले कभी नहीं देखी थी. कई लोग इस खिलाड़ी की तुलना गैरी सोबर्स से कर रहे थे. धोनी की एक अलग तकनीक थी लेकिन वो गेंद को काफी ताकत से हिट करते थे.'
धोनी को लीड रोल मिला और मैं गेस्ट अपीरियंस बनकर रह गया
दिनेश कार्तिक ने आगे बताया कि कैसे जब राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग करने से मना कर दिया था, तब टीम इंडिया को विकेटकीपर की तलाश थी, तब धोनी आए और उन्हें लीड रोल मिल गया और कार्तिक गेस्ट अपीरियंस करते रह गए. कार्तिक ने कहा कि एमएस धोनी ने उन्हें गिरगिट बनने पर मजबूर कर दिया था. वह टीम में रहने के लिए अलग-अलग भूमिका तलाशते.
कार्तिक ने आगे कहा कि, 'भारतीय टीम उस दौरान राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी. लेकिन द्रविड़ एक ऐसे पाइंट पर पहुंच चुके थे जिसके बाद उन्होंने साफ कहा कि वो सिर्फ बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं. द्रविड़ कहते थे कि विकेटकीपिंग में उनका शरीर काफी थक जाता है.'
'फिर एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश होने लगी. मैं गेस्ट अपीयरेंस की तरह आया लेकिन लीड रोल धोनी को मिला. उन्होंने आते ही बवाल काट दिया. धोनी के चलते मैं टीम इंडिया में अलग अलग रोल की तलाश में भटकने लगा. लेकिन अंत में मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ.'
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इस बार इतनी बढ़ गई है प्राइज मनी
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: कितने बजे शुरू होगा एशिया कप का पहला मैच, भारतीय फैंस कहां देख सकते हैं LIVE मुकाबला?