Asia Cup से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 31 साल के प्लेयर को नहीं मिल रही थी टीम में जगह

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Usman Shinwari

Usman Shinwari Photograph: (Social Media)

Usman Shinwari: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिनवारी लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आखिरी मैच 9 अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में खेला था, जिसकी बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर पाए थे.

Advertisment

पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे उस्मान शिनवारी

उस्मान शिनवारी ने ज्यादा समय तक टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने तब बताया था कि चोट से वो उबर चुके हैं और पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन भविष्य में ऐसी इंजरी से बचने के लिए उन्होंने डॉक्टरों और फिजियो की सलाह के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. हालांकि 31 साल के शिनवारी की पाकिस्तान टीम में वापसी नहीं हो पाई.

उस्मान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए खेला सिर्फ एक टेस्ट

उस्मान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए 2013 से 2019 तक प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने दिसंबर 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था. इसके बाद 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही अपना वनडे डेब्यू किया था.  शिनवारी ने अपने क्रिकेट करियर में 1 टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. 

उस्मान शिनवारी का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने अपने इंटरनेशनल करियर में एकमात्र टेस्ट मैच में 1 विकेट चटकाए थे. जबकि 17 वनडे मैचों में उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. पहली बार उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 2019 में कराची स्टेडियम में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. 

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तानी कप्तान करने लगे सूर्यकुमार यादव को कॉपी, एशिया कप से पहले उड़वा लिया अपना मजाक

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  'धोनी ने मुझे गिरगिट बनने पर मजबूर कर दिया', दिनेश कार्तिक ने क्यों दिया ऐसा बयान?

sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Asia Cup 2025 Usman Shinwari
Advertisment