पाकिस्तानी कप्तान करने लगे सूर्यकुमार यादव को कॉपी, एशिया कप से पहले उड़वा लिया अपना मजाक

Asia CUP: एशिया कप 2025 के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीमों को चेतावनी देते हुए आक्रामकता को लेकर बयान दिया है.

Asia CUP: एशिया कप 2025 के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीमों को चेतावनी देते हुए आक्रामकता को लेकर बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan cricket team captain copy suryakumar yadav

pakistan cricket team captain copy suryakumar yadav Photograph: (social media)

Asia CUP 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर, मंगलवार से हो रही है, जिससे पहले सभी 8 कप्तानों ने फोटोशूट में हिस्सा लिया और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हुंकार भरी और बताया कि कोई भी मैच जीतने के लिए आक्रामकता कितनी जरूरी होती है.

क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

Advertisment

एशिया कप के शुरू होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी 8 कप्तानों ने हिस्सा लिया, जिसमें पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. सूर्या ने मैच जीतने की स्ट्रैटजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'आक्रामकता हमेशा मैदान पर रहती है और जीतने के लिए यह बहुत जरूरी है. अगर आप जीतना चाहते हैं तो आक्रामकता के बिना काम नहीं चल सकता. उनकी टीम का माहौल पॉजिटिव है और खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है. हमने कुछ अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए हैं. एशिया कप की बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना एक शानदार चुनौती होगी.'

पाकिस्तानी कप्तान ने बताया खिलाड़ियों को दी है खुली छूट

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बताया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को खुली छूट दी है. सूर्यकुमार यादव के बाद आक्रामकता पर बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान ने कहा कि,‘अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक होना चाहता है, तो उनका स्वागत है. तेज गेंदबाज खासतौर पर आक्रामक रहते हैं, आप उन्हें रोक नहीं सकते, यहीं से उनमें जोश आता है. जबतक मर्यादा में रहकर सबतकुछ हो रहा है मेरी तरफ से कोई रोक-टोक नहीं रहेगी.’

14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. मगर, टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसका सभी क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है. आंकड़ों की बात करें, तो अब तक एशिया कप में कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 10 मैच भारत ने जीते हैं और 6 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: भारत की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन को मिलेगा मौका? सूर्यकुमार यादव ने दे दिया सटीक जवाब

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इस बार इतनी बढ़ गई है प्राइज मनी

सलमान अली आगा सूर्यकुमार यादव SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment