/newsnation/media/media_files/2025/09/09/indian-captain-suryakuamar-react-on-sanju-samson-will-play-and-not-in-first-match-2025-09-09-14-48-09.jpg)
indian captain suryakuamar react on sanju samson will play and not in first match Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत है और 10 सितंबर को भारत अपना पहला मैच खेलेगा. मगर, टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट हुआ और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव से संजू सैमसन को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब सूर्या ने बड़े ही आराम से दिया. आइए बताते हैं कि सूर्या ने प्लेइंग-11 में विकेटकीपर को लेकर क्या कहा?
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर शामिल हैं. इसमें जितेश शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है. जब से टीम का ऐलान हुआ है, तभी से हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि टीम इंडिया किस विकेटकीपर को प्लेइंग-11 में शामिल करेगी और कौन बेंच पर बैठेगा? इस दौरान जब 9 सितंबर को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव प्रेस के सामने आए, तो उनसे इस बारे में सवाल पूछ लिया गया.
सवाल था कि, टीम इंडिया के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जितेश और संजू. तो क्या संजू सैमसन भारत की प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं? इसके जवाब में सूर्या ने कहा, 'यकीन मानिए हम संजू का पूरा ख्याल रख रहे हैं, चिंता न करें हम कल सही फैसला लेंगे.'
Question: India has two WK batters, Jitesh & Sanju, my question is about Sanju, can Sanju Samson make into India's Playing 11? [Press]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2025
Suryakumar Yadav said "We are actually taking good care of Sanju, don't worry we will make the right decision tomorrow". pic.twitter.com/7WHrMPt3Wg
क्यों माना जा रहा जितेश शर्मा को फर्स्ट च्वॉइस कीपर?
संजू सैमसन के पास जितेश शर्मा से कहीं ज्यादा अनुभव है और वह इस वक्त केरल क्रिकेट लीग में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर, फिर भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है. जबकि जितेश शर्मा दस्तानों के साथ दिख सकते हैं. दरअसल, बात प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन की है.
संजू सैमसन कीपर होने के साथ-साथ ओपनर हैं और ओपनिंग स्लॉट के लिए अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की जगह पक्की मानी जा रही है. जबकि जितेश एक फिनिशर हैं, जो हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को फिनिश करने में मददगार होंगे. यही वजह है कि जितेश को विकेटकीपिंग भूमिका में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इस बार इतनी बढ़ गई है प्राइज मनी
ये भी पढ़ें:ASIA CUP: कितने बजे शुरू होगा एशिया कप का पहला मैच, भारतीय फैंस कहां देख सकते हैं LIVE मुकाबला?