/newsnation/media/media_files/2025/09/10/ind-vs-uae-2025-09-10-16-06-41.jpg)
IND vs UAE: 'हम इसे बड़ा मैच नहीं मानते', भारत के खिलाफ टक्कर से पहले यूएई के कप्तान ने दिया ये बयान Photograph: (X)
IND vs UAE: भारत और यूएई एशिया कप 2025 के तहत बुधवार 10 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. ग्रुप-ए की दोनों टीमों का यह पहला मैच होने वाला है.
ऐसे में दोनों की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की रहेगी. भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. हालांकि यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा कि यह मैच बाकी मैचों जैसा ही रहने वाला है.
यूएई के कप्तान का बड़ा बयान
एशिया कप 2025 के तहत टी20 की नंबर-1 टीम भारत का सामने 15वें नंबर की यूएई के साथ होगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने से बेहद कमजोर टीम के सामने फेवरेट रहेगी. वहीं यूएई के ऊपर काफी दबाव रहने वाला है.
मैच से पहले हालांकि मेजबान टीम के कैप्टन मुहम्मद वसीम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए यह बड़ा मैच नहीं रहने वाला है. साथ ही उनका कहना था कि दुबई उनका घरेलू मैदान है. वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: पहले एशिया कप की टीम से हुए बाहर, अब आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे खिसके यशस्वी जायसवाल
मुहम्मद वसीम ने कही ये बात
"हम इसे कोई बड़ा मैच नहीं मानेंगे क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं. इसलिए सभी मैच एक जैसे होंगे. लेकिन हम जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम अपनी योजना पर अडिग रहेंगे. हमने जो सीखा है और जो करेंगे, हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. नतीजा खेल पर निर्भर करता है. हम यहां खूब क्रिकेट खेलते हैं. आप कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान भी यहां खूब खेलते हैं. लेकिन यह हमारा घरेलू मैदान है. इसलिए हम इसका पूरा फायदा उठाने और अच्छी क्रिकेट खेलने की पूरी कोशिश करेंगे".
यहां देख सकते हैं वीडियो
#WATCH | Dubai: India to take on UAE, in the second match of #AsiaCup today.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
UAE's Captain Muhammad Waseem says, "We won't consider this a big match because all teams are good, so all matches will be the same. But the hard work that we are doing, we will stick to our plan -… pic.twitter.com/boE6mstS0u
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: वनडे के बाद अब टी20 में भी नंबर-1 ऑलराउंडर बनने के करीब सिकंदर रजा, रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा