/newsnation/media/media_files/2025/09/05/sikandar-raza-2025-09-05-18-57-04.jpg)
ICC Rankings: वनडे के बाद अब टी20 में भी नंबर-1 ऑलराउंडर बनने के करीब सिकंदर रजा, रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा Photograph: (X)
ICC Rankings: हाल ही में आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. जिसकी बदौलत उन्होंने लंबी छलांग लगाई है. वहीं कुछ प्लेयर्स नीचे खिसक गए हैं. टी20 रैंकिंग में जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ऊपर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में उन्हें काफी फायदा पहुंचा है. जिसकी बदौलत उन्होंने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है.
सिकंदर रजा को ICC रैंकिंग में फायदा
सिकंदर रजा हाल ही में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बने. 39 वर्षीय खिलाड़ी ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए. रजा को अब आईसीसी मेंस टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है.
उन्होंने तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई है. सिकंदर रजा अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके अब 207 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इससे पहले वह सातवें नंबर पर थे. बता दें कि टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या 252 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: T20 एशिया कप में विराट कोहली के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी बना पाया शतक, नाम शायद ही जानते हो आप
नंबर-1 ऑलराउंडर बनने का है मौका
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के पास टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 ऑलराउंडर बनने का मौका है. फिलहाल वह चौथे नंबर पर हैं. उनके और पहले नंबर पर मौजूद हार्दिक पांड्या के बीच 45 अंकों का फासला है.
रजा से ऊपर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (209) तीसरे व मोहम्मद नबी (217) दूसरे स्थान पर हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सिकंदर रजा ने बल्ले से तीन पारियों में कुल 58 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में पांच विकेट हासिल किए.
अब तक ऐसा रहा है टी20 करियर
2013 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 112 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक व 15 अर्धशतक की मदद से 2545 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 86 विकेट भी दर्ज है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Pakistan’s big performers in tri-series win and England’s pace sensation surge in the latest ICC Men’s Player Rankings 📈https://t.co/JZp82PRcmM
— ICC (@ICC) September 10, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: एशिया कप में अपने पहले मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है भारत और यूएई की टीम