Asia Cup: सुपर-4 में पहुंचने के लिए भारत को जीतने पड़ेंगे कम से कम इतने मैच

Asia Cup: टीम इंडिया 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम मेजबान यूएई से भिड़ेगी.

Asia Cup: टीम इंडिया 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम मेजबान यूएई से भिड़ेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India needs to win at least 2 out of 4 matches to reach Super-4 of asia cup uae vs ind

Asia Cup: सुपर-4 में पहुंचने के लिए भारत को जीतने पड़ेंगे कम से कम इतने मैच Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप 2025 का बीते 9 सितंबर को धमाकेदार आगाज हुआ. पहले मुकाबले में ग्रुप-बी की दो टीमें अफगानिस्तान और हांग कांग की टक्कर देखने को मिली. जिसमें जीत अफगानिस्तान की हुई. मैच नंबर-2 ग्रुप-ए की टीमों के बीच खेला जाएगा.

Advertisment

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के सामने टीम इंडिया खड़ी होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने को देखेगी. साथ ही उनका लक्ष्य आसानी के साथ सुपर-4 में क्वालीफाई करने का रहेगा. 

यूएई के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम

भारत बुधवार 10 सितंबर को एशिया कप 2025 के तहत अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है. भले ही इस टीम ने काफी समय से कोई टी20 मैच नहीं खेला हो, मगर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी तैयारी पूरी है. पहले मैच में उनकी टक्कर अपने से बेहद कमजोर टीम यूएई के साथ होगी.

इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमें एशिया कप में केवल एक ही बार आमने-सामने हुई है. 2016 में खेले गए मुकाबले में इंडियन टीम 9 विकेटों से विजयी रही थी. 

ये भी पढ़ें: T20 एशिया कप में विराट कोहली के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी बना पाया शतक, नाम शायद ही जानते हो आप

सुपर-4 में जाना है तो जीतने होंगे इतने मैच

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. चार-चार टीमों को क्रमश: ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया. भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है. जिसमें यूएई, पाकिस्तान व ओमान शामिल है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में कुल तीन मुकाबले खेलेगी.

यूएई के बाद वह पाकिस्तान व ओमान से टकराएगी. अगले राउंड यानि सुपर-4 में पहुंचने के लिए मेन इन ब्लू को तीन में से कम से दो मैच जीतने होंगे. अमूमन टीमें चार अंकों पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाती हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: एशिया कप में अपने पहले मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है भारत और यूएई की टीम

IND vs UAE UAE Vs Ind indian team Team India Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment