IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद पोस्ट मैच कार्यक्रम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद पोस्ट मैच कार्यक्रम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
We are all excited says indian captain while speaking about india vs pakistan match

IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान Photograph: (X)

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की. बीते 10 सितंबर को हुए मुकाबले को उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया. 

Advertisment

पोस्ट मैच शो में कप्तान सूर्या ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इस दौरान 34 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के साथ आगामी मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया.

पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर बोले सूर्या

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ भारत के खेलने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया के तमाम प्लैटफॉर्म पर भारतीय फैंस सरकार और बीसीसीआई के इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि पहलगाम हमले के बाद पड़ोसी मुल्क के साथ क्रिकेट मैच खेलना तर्कसंगत नहीं है.

इससे हमले में मारे गए लोगों और उनके परिजनों का अपमान होगा. यूएई के विरुद्ध पहले मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच शो में पहुंचे. इस दौरान उनसे इंटरव्यू लेने वाले ने सवाल किया, "इस जीत के साथ आप पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहेंगे"? जवाब में सूर्या ने कहा, "हम सभी उत्साहित हैं. हर कोई अच्छा खेल खेलना चाहता है और हम वास्तव में इसके लिए उत्सुक हैं".

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'मेरे लिए काफी मुश्किल था', टीम से लंबे समय तक बाहर रहने को लेकर कुलदीप ने बयां किया अपना दर्द

इस दिन होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के तहत जल्द आमने-सामने होगी. ग्रुप-ए में मौजूद दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले को होस्ट करेगा.

दर्शकों को एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर खेलने उतरती है, मैच कांटे की टक्कर का होता है. पिछली बार जब इन दोनों टीमों की एशिया कप 2023 में भिड़ंत हुई थी, तब टीम इंडिया विजयी रही थी.

आत्मविश्वास से भरी हुई होगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच जीत लिया. टूर्नामेंट के पहले मैच में उनकी टक्कर अपने से कमजोर टीम यूएई के साथ हुई थी. भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वहीं अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारियों की बदौलत उन्होंने मुकाबला 27 बॉल पर ही जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ यह टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'वह टीम को प्राथमिकता देते हैं', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025 asia-cup IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment