Asia Cup Points Table: यूएई को हराकर भारत एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा

Asia Cup Points Table: यूएई के खिलाफ भारत की जीत के बाद एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई है.

Asia Cup Points Table: यूएई के खिलाफ भारत की जीत के बाद एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India reaches number 1 in the Asia Cup Points Table defeating UAE in the first match

Asia Cup Points Table: यूएई को हराकर भारत एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा Photograph: (X)

Asia Cup Points Table: यूएई में चल रही एशिया कप 2025 में अब तक दो मुकाबलों का खेल हो चुका है. 9 सितंबर को टूर्नामेंट का आगाज हुआ था. पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांग कांग को पराजित किया था. वहीं मैच नंबर-2 में भारत और यूएई का आमना-सामना हुआ था.

Advertisment

जिसमें इंडियन टीम विजयी रही थी. इन दोनों मैचों के बाद एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल में अहम बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए एक नजर तालिका पर डाल लेते हैं.

भारत ने जीता ग्रुप-ए का पहला मैच

एशिया कप 2025 के तहत बीते 10 सितंबर को ग्रुप-ए का पहला मुकाबला हुआ. गत विजेता भारत के सामने मेजबान यूएई खड़ी थी. दुबई में खेले गए मुकाबले को इंडिया ने 9 विकेटों से अपने नाम किया. उन्होंने जीत के साथ टर्नामेंट की शुरुआत की. 

यूएई को हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद होंगे. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर वह मेजबान टीम को केवल 57 रनों पर समेटने में कामयाब रही. साथ ही 4.3 ओवर में ही बाजी मार ली. कुलदीप यादव को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कुलदीप यादव का जलवा, टी20 एशिया कप में स्पिन का नया रिकॉर्ड, तोड़ा इस पाकिस्तानी का गुमान

प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची

एशिया कप में अब दोनों ग्रुप के एक-एक मैच हो चुके हैं. जिसके साथ प्वॉइंट्स टेबल में भी हलचल शुरू हो गई है. ग्रुप-बी की बात करें तो हांग कांग को हराकर अफगानिस्तान को 2 अंक मिले थे. जिसकी बदौलत वह पहले नंबर पर काबिज है.

वहीं यूएई को हराकर टीम इंडिया ने भी 2 अंक हासिल किए. इसके साथ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ग्रुप-ए के शिखर पर चली गई. मैच जल्दी खत्म करने के चलते उनका नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया.

इन दोनों टीमों की अब होगी टक्कर

गुरुवार 11 सितंबर को एशिया कप 2025 में दो धुरंधर टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी. ग्रुप-बी से बांग्लादेश और हांग कांग एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. अबु धाबी में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. शाम 8 बजे से मुकाबला शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'वह टीम को प्राथमिकता देते हैं', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

asia-cup Asia Cup 2025 Points Table ACC Asia Cup IND vs UAE Asia Cup 2025 UAE Asia Cup Points Table
Advertisment