/newsnation/media/media_files/2025/09/11/shivam-dube-2025-09-11-18-15-21.jpg)
Shivam Dube won bcci Impact Player of the Match award for his brilliant performance Photograph: (X)
Shivam Dube: शिवम दुबे ने यूएई की सरजमीं पर अपना जलवा बिखेर दिया. पहले मैच में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने यूएई की टीम को केवल 57 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
राइट आर्म मीडियम पेसर ने कुलदीप यादव का दूसरे छोर पर बखूबी साथ निभाया. जिन्होंने 4 विकेट झटके. भले की कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. दुबे बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे.
इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दुबे
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की शुरुआत यूएई के विरुद्ध जीत के साथ की. बीते 10 सितंबर को दुबई में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया. कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं शिवम दुबे ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
उनके स्पेल पर नजर डालें तो 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2 ओवर में केवल 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 2 की रही. शानदार प्रदर्शन के लिए वह बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने उन्हें ये खास मेडल पहनाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसका वीडियो साझा किया.
ये भी पढ़ें: बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, बाल-बाल बचा दर्शक, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना, वीडियो हुआ वायरल
खास सम्मान मिलने पर कही ये बात
बीसीसीआई ने यूएई के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया. इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उनकी जमकर टांग खींची. साथ ही उन्हें स्पीच भी देने के लिए कहा. इसपर दुबे ने कहा,
"मुझे गेंदबाजी करने में बहुत मजा आया. मैं मैच में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक था. और मुझे मौका मिला. मैंने अपनी बॉलिंग पर बहुत मेहनत की थी. शुक्रिया मोर्ने".
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
— BCCI (@BCCI) September 11, 2025
Smiles and banter all around in the #TeamIndia dressing room after a commanding win against the UAE 😊 😎
Watch 🎥 🔽 #AsiaCup2025 | #INDvUAEhttps://t.co/eRYLdVyGdx
ये भी पढ़ें: Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो