बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, बाल-बाल बचा दर्शक, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना, वीडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में एक अनोखा वाकया हुआ. जोश बटलर ने एक ऐसा शॉट लगाया, जो स्टेडियम में बैठे दर्शक को घायल कर सकता था. हालांकि वह शख्स बाल-बाल बचा.

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में एक अनोखा वाकया हुआ. जोश बटलर ने एक ऐसा शॉट लगाया, जो स्टेडियम में बैठे दर्शक को घायल कर सकता था. हालांकि वह शख्स बाल-बाल बचा.

author-image
Raj Kiran
New Update
a spectator narrowly escaped major accident from jos buttlers scoop shot

बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, बाल-बाल बचा दर्शक, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला शानदार रहा. जहां डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर विजेता का फैसला हुआ. इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 14 रनों से अंतर से अपने नाम कर लिया.

Advertisment

मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान जोश बटलर के एक शॉट से स्टेडियम में बैठा दर्शक घायल होते-होते बचा.

घायल होते-होते बचा दर्शक

इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान पहले ओवर में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. क्रीज पर इंग्लिश विकेटकीपर बैटर जोश बटलर मौजूद थे. वहीं गेंद साउथ अफ्रीका के धाकड़ पेसर कगिसो रबादा के हाथों में थी. ओवर की पांचवीं बॉल राइट आर्म पेसर ने बटलर को 86 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फुल टॉस डाली. इसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइन लेग की तरफ रैम्प शॉट खेल दिया. 

गेंद में इतनी रफ्तार थी, कि बल्ले से लगकर सीधे बाउंड्री के बाहर दर्शक दीर्घा में बैठे एक दर्शक के पीछे गिरी. जरा सा आगे गिरने पर उस शख्स के सिर पर बॉल लग सकती थी. जिससे कोई अप्रिय घटना होते-होते रह गई. हालांकि वह बाल-बाल बचा. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

जोश बटलर ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 11 गेंदों पर 25 रन ठोक दिए. अपनी पारी के दौरान बटलर ने तीन छक्के व एक चौका लगाया. इस दौरान उन्होंने 227.27 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने विकेटकीपर रयान रिकेल्टन के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. इस पारी के बावजूद उनकी टीम हार गई.

ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बारिश के चलते मैच 7.5-7.5 ओवरों का निर्धारित किया गया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 97 रन बनाए. हालांकि इसके बाद दोबारा वर्षा आ गई. इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत के लिए 5 ओवर में 69 रनों का टारगेट मिला. मगर वह 54 रन ही बना सकी.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: South Africa: इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका का दबदबा बरकरार, पहले टी20 में दर्ज की धमाकेदार जीत

england vs south africa Viral Video Jos Buttler SA vs ENG ENG vs SA T20 ENG vs SA 1st t20 match ENG VS SA
Advertisment