Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे

Virat Kohli: विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए फैंस को अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ठीक 36 दिनों बाद स्टार क्रिकेटर भारत की जर्सी पहने उतरेंगे.

Virat Kohli: विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए फैंस को अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ठीक 36 दिनों बाद स्टार क्रिकेटर भारत की जर्सी पहने उतरेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli set to wear the Indian jersey after 36 days from now against australia

Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे Photograph: (X)

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. आगामी वनडे सीरीज में कोहली भारतीय जर्सी पहने नजर आने वाले हैं. बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खेला था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उनकी हालिया तस्वीरों से इसका पता लगा. विराट अब से 36 दिनों बाद मैदान पर उतरेंगे.

इस सीरीज में खेलेंगे विराट कोहली

Advertisment

विराट कोहली अगले महीने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. जहां वह तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के अलावा पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. विराट वनडे श्रृंखला में खेलते हुए दिखेंगे.

गौरतलब है कि वह टी20 व टेस्ट फॉर्मैट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि अपने सबसे पसंदीदा प्रारूप में खेलना जारी रखा हुआ है. उनका लक्ष्य साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप में भाग लेने का है. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'बूढ़ा दिख रहा है', विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ऐसी बातें

नेट्स में जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही हैं. जिनमें वह नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. हाल ही में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की एक फोटो वायरल हुई है. जिसमें वह एक नेट बॉलर के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में उनका बैट व क्रिकेट से जुड़े समान हैं. देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह बैटिंग प्रैक्टिस करके लौटे हैं.

ऐसा रहेगा सीरीज का कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में व तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान अपने से 13 रैंक नीचे की टीम ओमान से भिड़ेगी, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

Virat Kohli Australia Tour Virat Kohli Latest Photo Virat Kohli Latest Virat Kohli Update virat kohli news Virat Kohli
Advertisment