New Update
/newsnation/media/media_files/w3JFCrg4LtbLmGeSfiKB.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप करीब 10 मिनट तक था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने भूकंप के तुरंत बाद दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Advertisment
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
(Pic: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/wR3es0JJWh
भूकंप से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए, भूकंप के दौरान हमें क्या चाहिए और भूकंप के बाद हमें क्या करना चाहिए, आइये जानते हैं.
भूकंप से पहले क्या करें
- घर को भूकंपरोधी बनाएं. किसी भी स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सलाह लें.
- दीवारों और छतों पर प्लास्टर की गहरी दरारों को भरें.
- अलमारियों को दीवारों पर अच्छी तरह से लगाएं. भारी वस्तुओं को निचली अलमारियों में रखें.
- एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
- गिरो-ढंको और पकड़ों की तकनीक सीखें.
भूकंप के दौरान क्या करें
- घबराएं बिल्कुल नहीं और चित्त शांत रखें.
- मेज के नीचे लेट जाएं, जिससे एक हाथ से अपना सिर ढकें और मेज को तब तक पकड़ पर रखिए, जब तक झटके बंद न हो जाएं.
- झटके महसूस होते ही बाहर भागने की कोशिश करे.
- लिफ्ट-एलिवेटर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
- अगर आप बाहर हैं तो पेड़ोें, दीवारों, खंभों और इमारतों से दूर रहें.
- गाड़ी में हैं तो गाड़ी में ही रहें और पुलों पर जानें से बचें.
भूकंप के बाद क्या करें
- क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश करने से बचें.
मलबे में फंसने पर
- माचिस न जलाएं.
- अपना मुंह कपड़े से ढकें.
- पाइप और दीवार पर थपथपाएं.
- सीटी बजाएं और चिल्लाएं.