US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात है. देश में आए दिन बंदूकधारी स्कूल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाते रहते हैं. अब अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये गोलाबारी स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम को की गई. गोलीबारी की इस घटना के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
रात 9 बजे के आसपास हुई गोलाबारी
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना रात करीब 9 बजे के आसपास हुई, जिसमें तीन पुलिस और एक महिला घायल हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद सभी पीड़ित "होश में थे और सांस ले रहे थे". घायलों में से दो को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि दो अन्य को दूसरे अस्पताल में चिकित्सा उपलब्ध कराई गईं.
ये भी पढ़ें: कल से इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, गाजियाबाद में कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
पुलिस के मुताबिक, सभी घायल की हालत स्थिर है. गोलीबारी की ये घटना हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के 1500 ब्लॉक में हुई, जो नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की है. इसके साथ ही संदिग्ध बंदूकधारियों के बारे में भी अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, 10 जनवरी को इस मामले में सुनाई जाएगी सजा
बीते बुधवार को न्यूयॉर्क में हुई थी गोलीबारी
बता दें कि वॉशिंगटन में गोलीबारी की ये घटना न्यूयॉर्क में हुई घटना के कुछ दिनों बाद हुई है. इससे पहले बीते बुधवार की रात न्यूयॉर्क में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी. जिसमें दस लोग घायल हुए थे. ये घटना उस स्थान पर हुई थी जहां पहले मारे गए एक किशोर का स्मारक बना हुआ था.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और आराध्या संग नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस को आई 'हम साथ-साथ है' की याद
पुलिस ने कहा था कि तीन या चार लोगों ने निजी कार्यक्रम के लिए जमैका, क्वींस में अमाजुरा कॉन्सर्ट हॉल के बाहर खड़े लोगों की भीड़ पर लगभग 30 गोलियां चलाईं और फिर कार में बैठकर फरार हो गए.