ऐश्वर्या राय और आराध्या संग नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस को आई 'हम साथ-साथ है' की याद

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को आराध्या के साथ आज सुबह यानी 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां पर पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है और उन्हें देखकर फैंस को हम साथ-साथ है की याद आ गई है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को आराध्या के साथ आज सुबह यानी 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां पर पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है और उन्हें देखकर फैंस को हम साथ-साथ है की याद आ गई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ऐश्वर्या राय-आराध्या-अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय-आराध्या-अभिषेक बच्चन

बच्चन परिवार पिछले कुछ टाइम से सुर्खियों में है. हाल ही परिवार को किसी खरीबी की शादी में देखा गया था. जहां पर ऐश्वर्या राय और आराध्या नजर नहीं आई. जिसके बाद परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था. लोगों ने फिर से अटकलें लगानी शुरु कर दी थी. वहीं आज सुबह यानी 4 जनवरी को अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां पर पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. वहीं इसी खुशी में आराध्या उछलती हुई नजर आ रही है. वहीं  ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर विश किया.

साथ में नजर आया कपल

Advertisment

हर बार की तरह इस बार भी दोनों मां-बेटी को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया है. वहीं अभिषेक बच्चन स्काई ब्लू कलर की हुड्डी में नजर आए. जहां अभिषेक ने मुस्कुरात हुए पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. वहीं अभिषेक का केयरिंग अंदाज दिखा. उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए.

फैंस हुए खुश

दोनों को साथ देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-, 'ऐश्वर्या तो दिन-ब-दिन और खूबसूरत होती जा रही है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- 'इन्हें देखकर हम साथ- साथ की याद आई.'

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी हुए स्पॉट

वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी न्यू ईयर मनाने के बाद मुंबई लौट आए हैं. उन्हें हाल ही एयरपोर्ट पर टीना अंबानी और रीमा जैन के साथ स्पॉट किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'मुझे मां पसंद थी बेटी नहीं...', जान्हवी कपूर के साथ काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा

ये भी पढ़ें-'रात को होटल में अकेले...', एक्ट्रेस को आधी रात में डायरेक्टर ने बुलाया और फिर 7 दिनों तक...

Abhishek Bachchan Daughter Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai new year celebration abhishek bachchan aishwarya divorce rumours Entertainment News in Hindi aaradhya bachchan aishwarya rai abhishek bachchan aishwarya new year Abhishek Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment