'रात को होटल में अकेले...', जब एक्ट्रेस को आधी रात में डायरेक्टर ने बुलाया , सदमे में 7 दिनों तक हसीना ने खुद को कमरे में रखा था बंद

'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के लिए फेमस एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा' शो की बुआ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए ही सुर्खियों में रहती है. हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उपासना सिंह

उपासना सिंह

'द कपिल शर्मा' शो की बुआ यानी की फेमस एक्ट्रेस उपासना सिंह का एक इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसी बात बताई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है.  एक्ट्रेस टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमाया हुआ है. हाल ही में उन्होंने एक खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया के कैसे एक डायरेक्टर ने मीटिंग के बहाने उनके साथ गंदी हरकत करनी चाही. 

Advertisment

रात 11 बजे कॉल किया 

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्हें एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें आधी रात को अपने होटल के कमरे में सिटिंग के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया कि कैसे एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें काम के बहने से मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में बुलाया था जो कि उनके पिता की उम्र का था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने- एक बड़े साउथ डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था. मैं जब भी ऑफिस जाती थी , तो अपनी बहन या अपनी मां के साथ जाती थी. एक दिन डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं. उसने मुझे रात साढ़े 11 बजे कॉल किया और मुझसे कहा कि एक होटल में 'सिटिंग' के लिए आना है. 

सरदारनी वाला दिमाग सटका

मैंने उनसे जिद्द की जो भी कहानी है मैं अगले दीन सुन लूंगी, क्योंकि वहां पहुंचने के लिए मेरे पास का नहीं है, लेकिन फिर उन्होंने पूछा क्या तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?' उपासना ने बताया कि डायरेक्टर से बातचीत के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं. अगले दिन एक्ट्रेस डायरेक्टर के ऑफिस पहुंच गईं और फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका. उनका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई. उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी.

मैंनें गालियां दी 

उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने नहीं सुनी. मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें करीब पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन कर ली है. मैं फुटपाथ पर चलते हुए खुद को रोक नहीं पाई. मैंने 7 दिनों तक अपना कमरा नहीं छोड़ा. मैं लगातार रोती रही, सोचती रही कि मैं लोगों को क्या बताऊंगी. लेकिन उन सात दिनों ने मुझे और मजबूत बना दिया.'

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय नहीं भूलीं सलमान खान के दिए गम, नाम सुनते ही किया ऐसे रिएक्ट, वहीं विवेक को लेकर कह दी ऐसी बात

Casting Couch मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Casting Couch in Bollywood Upasana Singh Incident Upasana Singh Movies South Film Industry Casting Couch Upasana Singh
      
Advertisment