'द कपिल शर्मा' शो की बुआ यानी की फेमस एक्ट्रेस उपासना सिंह का एक इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसी बात बताई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. एक्ट्रेस टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमाया हुआ है. हाल ही में उन्होंने एक खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया के कैसे एक डायरेक्टर ने मीटिंग के बहाने उनके साथ गंदी हरकत करनी चाही.
रात 11 बजे कॉल किया
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्हें एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें आधी रात को अपने होटल के कमरे में सिटिंग के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया कि कैसे एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें काम के बहने से मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में बुलाया था जो कि उनके पिता की उम्र का था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने- एक बड़े साउथ डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था. मैं जब भी ऑफिस जाती थी , तो अपनी बहन या अपनी मां के साथ जाती थी. एक दिन डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं. उसने मुझे रात साढ़े 11 बजे कॉल किया और मुझसे कहा कि एक होटल में 'सिटिंग' के लिए आना है.
सरदारनी वाला दिमाग सटका
मैंने उनसे जिद्द की जो भी कहानी है मैं अगले दीन सुन लूंगी, क्योंकि वहां पहुंचने के लिए मेरे पास का नहीं है, लेकिन फिर उन्होंने पूछा क्या तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?' उपासना ने बताया कि डायरेक्टर से बातचीत के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं. अगले दिन एक्ट्रेस डायरेक्टर के ऑफिस पहुंच गईं और फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका. उनका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई. उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी.
मैंनें गालियां दी
उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने नहीं सुनी. मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें करीब पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन कर ली है. मैं फुटपाथ पर चलते हुए खुद को रोक नहीं पाई. मैंने 7 दिनों तक अपना कमरा नहीं छोड़ा. मैं लगातार रोती रही, सोचती रही कि मैं लोगों को क्या बताऊंगी. लेकिन उन सात दिनों ने मुझे और मजबूत बना दिया.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय नहीं भूलीं सलमान खान के दिए गम, नाम सुनते ही किया ऐसे रिएक्ट, वहीं विवेक को लेकर कह दी ऐसी बात