ऐश्वर्या राय नहीं भूलीं सलमान खान के दिए गम, नाम सुनते ही किया था ऐसे रिएक्ट, तो विवेक को लेकर कह दी थी ऐसी बात

Aishwarya rai on salman-vivek: सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐश्वर्या राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोनों एक्स सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को लेकर बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-03T173023.682

ऐश्वर्या ने सलमान-विवेक पर की बात

Aishwarya rai on salman-vivek: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan ) ने साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. हालांकि आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले ऐश्वर्या का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय संग जुड़ चुका है. 

Advertisment

ऐश्वर्या की वजह से दुश्मन बनें सलमान-विवेक

ऐश्वर्या के दोनों ही एक्टर्स संग अफेयर की खूब चर्चा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से ही दोनों के बीच खटास शुरू हुई थी. कई बार विवेक ने आरोप लगाए हैं कि सलमान ने उन्हें जान से मारने की धमकी से लेकर भद्दी गालियां तक दी थी. वहीं ऐश्वर्या राय ने भी सलमान से ब्रेकअप के बाद उनपर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी बीच अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने सलमान और विवेक दोनों को लेकर हैरान कर देने वाली कही है. 

ऐश्वर्या ने दोनों को लेकर कही ये बात

ऐश्वर्या का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक इंटरव्यू को दौरान का है, जिसमें उनसे इन दोनों को लेकर करण जौहर ने बारी-बारी से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. पहले करण ऐश्वर्या से सलमान खान को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. करण ने जैसे ही सलमान खान का नाम लिया तो एक पल के लिए ऐश हैरान हो गई और सीधे बोली- 'अगला सवाल प्लीज.'  इसके बाद जब ऐश के सामने विवेक ओबेरॉय का नाम लिया गया तो उन्होने कहा, 'एक अच्छा फ्रेंड और अच्छा इंसान.' भले ही ऐश्वर्या का ये वीडियो पुराना है लेकिन अब ये एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'शादी तक पुरुषों को संबंध न बनाने दें, जब तक कुत्तों और बकरियों के साथ...'लड़कियों की वर्जिनिटी पर छिड़ा विवाद

Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi actor vivek oberoi Aishwarya Rai and vivek oberoi Salman Khan and Vivek Oberoi AI Pics, Viral Video latest entertainment news Salman Khan
      
Advertisment