/newsnation/media/media_files/2025/01/03/VrUykRvDPkdNboDdboZa.jpg)
लड़कियों की वर्जिनिटी पर छिड़ा विवाद
Men shouldn’t have premarital sex with women: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई नया विवाद देखने को मिल जाता है. इस वक्त सोशल मीडिया पर लड़कियों की वर्जिनिटी पर विवाद खड़ा होता दिख रहा है. एक यूजर ने 'वर्जिन लड़की' को लेकर एर ट्वीट शेयर कर उनका मजाक उड़ाया. तो अब इसपर एक मशहूर सिंगर ने उसके पोस्ट का करारा जवाब दिया और देखते ही देखते उनका पोस्ट भी वायरल हो गया. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला..
वर्जिन लड़कियों पर कही ये बात
दरअसल, हाल ही में @venom1s नाम के X यूजर ने नए साल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'ब्लिंकिट के सीईओ ने अभी पोस्ट किया है कि कल रात कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए. ये सिर्फ कल रात का और ब्लिंकिट का आंकड़ा है. अन्य ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट की बिक्री 10 मिलियन तक होगी. इस जनरेशन में वर्जिन लड़की खोजने वालों को शुभकामनाएं.' अब चिन्मयी को इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. इस पोस्ट पर लड़कियों के वर्जिनिटी पर एक नई बहस छिड़ गई है. लोग इस पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वेनम नाम के यूजर्स के इस ट्वीट पर एक मशहूर सिंगर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तंज कसा है.
Then men shouldn’t have premarital sex with women.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 1, 2025
Unless said men are having sex with goats, dogs and reptiles. pic.twitter.com/sM3YJ3Myvg
सिंगर ने दी मर्दों को शादी तक सेक्स न करने की सलाह
गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने अब डिलीट हो चुके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि 'ऐसी सोच वाले पुरुषों को प्रीमैरिटल सेक्स बंद कर देना चाहिए. पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते हैं और फिर वर्जिन चाहते हैं. पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले सेक्स करना बंद करना चाहिए. अपने दोस्तों से कहें कि वे शादी होने तक सेक्स न करें, जब तक वे कंडोम कुत्तों ,बकरियों और छिपकलियों के लिए नहीं खरीद रहे'. बता दें, चिन्मयी सिंगर होने के साथ-साथ महिला अधिकारों और सामाजिक मुद्दों की सपोर्टर भी हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बाथरूम में साथ गए चुम-करणवीर तो रजत की मां ने मारा ताना, सुनकर दंग रह गए कंटेस्टेंट