Bigg Boss 18: बाथरूम में साथ गए चुम-करणवीर, रजत की मां ने नेशनल टीवी पर कह दी ऐसी बात

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस समय फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में रजत दलाल की मां ने चुम दरांगऔर करण वीर मेहरा के रिश्ते को लेकर ऐसा कुछ कहा कि उनकी बोलती ही बंद हो गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss 18 (6)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जनवरी 2025 शो को उसका विनर मिल जाएगा. ऐसे में घर में इस समय फैमिली वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने घर वालों को देख काफी इमोशनल हो गए है. चाहत की मां से लेकर विवयन की पत्नी और रजत दलाल (Rajat Dalal) की मां ने घर का माहौल ही बदल दिया. इस बीच रजत दलाल की मां ने चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra) के रिश्ते को लेकर ऐसा कुछ कहा कि उनकी बोलती ही बंद हो गई. 

Advertisment

मां को देख फूट-फूटकर रोए रजत

फैमिली वीक में हर कोई अपने परिवार वालों को देख इमोशनल हो जाता है. वहीं जब रजत दलाल की मां की एंट्री होती है त वो सबसे पहले उन्हें ‘गुल्लू’ कहती हैं और गले से लगा लेती हैं. इसके बाद रजत दलाल की आंखों से आंसू बहने लगते हैं और वो फूट फूटकर रोते हैं. घर के अन्य सदस्य भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. वहीं, रजत की मां उनसे पूछती हैं कि क्या किसी ने उन्हें परेशान किया और अपने बेटे के आंसू भी पोछती है. रजत की मां घर के बाकी कंटेस्टेंट से भी मिलती है. वहीं, वो चुम दरांग और करण वीर मेहरा की टांग खींचती भी नजर आईं.

 चुम-करणवीर की बोलती की बंद

बिग बॉस 18 की एक क्लिप वीडियो सामने आई है, जिसमें रजत की मां चुम दरांग और करणवीर के साथ  डाइनिंग टेबल पर बैठी नजर आ रही है. इस दौरान वो करण से कहती हैं कि तुमने तो सीख ली होगी चुम दरांग की भाषा. तो करण कहते है कि थोड़ी बहुत. फिर रजत की मां अचानक से कहती हैं कि तुम दोनों  बाथरूम में जाते हुए बहुत अच्छे लगते हो. ये सुन चुम और उनकी मां मुंह बना लेती है और कोई जवाब नहीं देती. हालांकि करण कहते हैं कि वो पूरे घर में घूमते हैं. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने बेडरूम से बाथटब तक दिए बोल्ड सीन्स, 9 साल छोटे एक्टर संग भी किया लिप-लॉक

Latest bigg boss News Bigg Boss 18 Entertainment News in Hindi Chum Darang rajat dalal latest news in Hindi bigg boss News in Hindi Salman Khan Karanveer Mehra
      
Advertisment