/newsnation/media/media_files/2025/01/03/IHXnqiUpOmv2eTiGzEe0.jpg)
Aishwarya Rai Bold Scenes
Aishwarya Rai Bold Scenes: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिसमें किसिंग सीन से लेकर कई इंटीमेट सीन भी शामिल है. ऐश्वर्या उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं, जो बोल्ड सीन्स करने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं. एक फिल्म में तो उन्होंने अपने से 9 साल छोटे एक्टर संग लिप-लॉक किया था.
संजय दत्त के साथ बाथटब सीन
ऐश्वर्या राय ने साल 2005 में आई फिल्म 'शब्द' (Shabd) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे. जिनमें से एक बाथटब वाला भी सीन था, जिसमें ऐश्वर्या ने संजय दत्त संग लिप-लॉक सीन भी किए थे. एक्ट्रेस ने साल 2010 में फिल्म 'रावण' में भी कई इंटीमेट (Aishwarya Rai Intimate Scene) सीन दिए थे. एक्ट्रेस का चियान विक्रम संग बेडरूम सीन काफी बोल्ड था.
9 साल छोटे एक्टर संग किया लिप-लॉक
ऐश्वर्या राय ने 'धूम 2' में भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे. दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था, जो खूब वायरल हुआ था. वहीं, ऐश्वर्या ने फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में 9 साल छोटे एक्टर रणबीर कपूर संग कई इंटीमेट सीन दिए थे. दोनों के बीच लिप-लॉक सीन भी देखा गया था. इसके अलावा अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय जैसे कई एक्टर्स संग ऐश्वर्या इंटीमेट सीन दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'स्त्री 3', 'भेड़िया 2' से लेकर 'महा मुंज्या' तक, जानें कब रिलीज होंगी ये 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्में