'स्त्री 3', 'भेड़िया 2' से लेकर 'महा मुंज्या' तक, जानें कब रिलीज होंगी ये 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्में

Maddock Horror Comedy Films Release Date: स्त्री 2, भेडिया के मेकर्स ने अपनी 8 अपकमिंग हॉरर फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में...

Maddock Horror Comedy Films Release Date: स्त्री 2, भेडिया के मेकर्स ने अपनी 8 अपकमिंग हॉरर फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Stree 3

Maddock Horror Comedy Films Release Date

Maddock Horror Comedy Films Release Date: साल 2024 में मैडॉक फिल्म्स का खूह जलवा देखने को मिला. पहले मुंजा और फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं अब मैडॉक फिल्म्स ने साल 2025 से 2028 तक अपनी अपकमिंग फिल्म्स की रिलीज डेट जारी कर दी है. मेकर्स ने बताया है कि इन इन 4 सालों में उनकी 8 फिल्में रिलीज हो जा रही है. इसके साथ ही फिल्मों के नाम से भी पर्दा उठा दिया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में... 

Advertisment

1. थामा (Thama)

इस लिस्ट में पहला है आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म थामा का, जो इस साल 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.

2. शक्ति शालिनी (Shakti Shalini)

साल 2025 में ही मैडॉक फिल्म एक और हॉरर मिलन से धमाल मचाएंगे. इस फिल्म का नाम है शक्ति शालिनी, जो न्यू ईयर के मौके पर 31 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा फिल्म की कास्ट को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

3. भेड़िया 2 (Bhediya 2)

साल 2026 में वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया 2 धमाल मचाएगी. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

4. चामुंडा (Chamunda)

मैडॉक फिल्म्स साल 2026 में फिल्म चामुंडा से भी लोगों को डराने और हंसाने आएंगे, ये फिल्म  4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कास्ट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

5. स्त्री 3 (Stree 3)

2024 में धमाल मचाने के बाद साल 2027 में एक बार फिर स्त्री लोगों को डराने आएगी. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की ये फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी.

6. महा मुंज्या (Maha Munjya)

साल 2024 में शारवरी वाघ (Sharvari) और अभय वर्मा (Abhay Verma) की फिल्म मुंज्या ने धमाल मचा दिया था. मेकर्स ने सोचा भी नहीं था कि फैंस को ये फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आएगी. फिल्म का दूसरा पार्ट महा मुंज्या 24 दिसंबरको रिलीज होगी.

7. पहला-दूसरा महायुद्ध (Pehla-Dusra Mahayudh)

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के बीच मैडॉक फिल्म्स महायुद्ध भी लेकर आएगी. पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 तो दूसरा महायुद्ध भी उसी साल 8 अक्टूबर को रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें- 2025 में बॉक्स ऑफिस पर इन स्टार्स का रहेगा जलवा, एक स्टारकिड तो अभी से मचा रहा धमाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Bhediya 2 stree 3 Thama Maha Munjya shakti shalini maddock films Horror Comedy Films
      
Advertisment