/newsnation/media/media_files/2025/01/03/tuBTzQM8NlhdaPbMunyj.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/SlGPIjCd69VU3K9EpKHU.jpg)
राशा थडानी (Rasha Thadani)
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म ‘अजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर जा रही हैं. उनक फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद राशा रामचरण के साथ फिल्म RC16 में भी दिखाई देंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/bFdmLRM8icrTgV96x8ZX.jpg)
अमन देवगन (Aaman Devgn)
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी राशा थडानी के साथ फिल्म ‘अजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर जा रहें हैं. ये फिल्म 1920 के दशक के ब्रिटिश शासित भारत की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/gRETZbJ6mK9zWZhH4Ubn.jpg)
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी साल 2025 में डेब्यू करती नजर आएंगी. शनाया के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, पहली में वो मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ वृषभा में नजर आएंगी. वहीं, विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां में दिखेंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/1NB9hjuAmFwwCODmca0k.jpg)
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इब्राहिम अभी से लोगों के बीच काफी ज्यागा पॉपुलर हैं. खबर हैं कि वो फिल्म ‘सरजमीन’ से डेब्यू करेंगे. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/IV6ZS9k0o8DvBgcCO9W2.jpg)
वीर पहारिया (Veer Pahariya)
पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे के पोते वीर पहारिया अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. वो फिल्म‘स्काईफोर्स’ में नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/L9U7nTCwPKFthI1Uq4RB.jpg)
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu)
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हरनाज टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 4’ में नजर आएंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/YJYCYscRBech3zUyZ4KP.jpg)
आहान पांडे (Ahaan Panday)
अनन्या पांडे के कजिन आहान पांडे भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे.