Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, 78 वर्षीय ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले एक मामले में सजा सुनाई जानी है. जिसके लिए उन्हें 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा. ये मामला एक एडल्ट स्टार को पैसे देकर चुप करने का है. इस मामले में कोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगा. जिसमें ट्रंप को खुद कोर्ट में पेश होना होगा. इसी दिन कोर्ट इस मामले में सजा भी सुनाएगा. हालांकि, जज ने इस मामले में ट्रंप के जेल ना जाने के संकेत दिए हैं.
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे ट्रंप
बता दें कि कोर्ट का ये आदेश ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने से करीब दो सप्ताह पहले आया है. बता दें डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस मामले में ट्रंप ने पहले भी एडल्ट स्टार को पैसे देने के आरोपों से इनकार किया था और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा...', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई
हालांकि, ट्रंप के लिए राहत की बात ये है कि न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वो डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें 'सशर्त रिहाई' दी जाएगी. इसके जज ने अपने आदेश में लिखा है कि, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से कोर्ट में उपस्थित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 350 New Note: बाजार में आ गया 350 का नया नोट! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
बता दें कि जस्टिस जुआन मर्चन के फैसले के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने शपथ से ठीक 10 दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित होंगे. ये घटनाक्रम अमेरिकी इतिहास में एक अभूतपूर्व है क्योंकि उनसे पहले किसी भी पूर्व या वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगा है ना ही उन्हें दोषी ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित, कई ट्रेनें लेट
जानें क्या है हश मनी मामला?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ साल 2006 में यौन संबंध बनाए थे. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी इस मामले को लेकर खूब बहस हुई. स्टॉर्मी ने इस मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. उसके बाद ट्रंप पर आरोप लगे कि उनहोंने स्टॉर्मी को गुपचुप तरीके से पैसे दिए और चुप रहने को कहा. डोनाल्ड ट्रंप को स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में भी हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था.