Weather Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते दर्जनों ट्रेनों और फ्लाइट्रस प्रभावित हुईं.
वहीं सड़कों पर भी वाहन रेंगते नजर आए. आज भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इंडियो ने तो अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है. घने कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं और सैकड़ों ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'रात को होटल में अकेले...', एक्ट्रेस को आधी रात में डायरेक्टर ने बुलाया और फिर 7 दिनों तक...
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शून्य हुई दृष्यता
सर्द मौसम में घना कोहरा भी लोगों के लिए परेशानी बनने लगा है. इस बीच शनिवार तड़के उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने से दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ. कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने रात 12.05 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर कहा कि, घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. DIAL ने पोस्ट किया, "यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है."
यूपी और हरियाणा में छाया घना कोहरा
दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते सड़क यातायात धीमी गति से चल रहा है. इस वजह से यात्रियों को घने कोहरे के बीच से निकलने में परेशानी महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: 04 January 2025 Ka Rashifal: वृष समेत इन 5 राशि के जातकों की आज रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें अन्य का हाल!
इंडिगो ने अस्थायी रूप से रोकी अपनी सभी उड़ानें
घने कोहरे के चलते शनिवार सुबहर दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही इंडिगो ने घोषणा की कि उसने मौसम की स्थिति के कारण अस्थायी रूप से प्रस्थान और आगमन को रोक दिया है. इंडिगो ने देर रात 1.05 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रस्थान और आगमन फिलहाल रुका हुआ है."
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला, पत्थर फेंकते दिखे उपद्रवी
इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा कि परिचालन फिर से शुरू होने के बाद भी हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है. एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है.