Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है की वह संन्यास नहीं ले रहे हैं.

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है की वह संन्यास नहीं ले रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma india vs australia

Rohit Sharma

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से ही ऐसी खबरें आने लगीं की रोहित टेस्ट से रिटायर हो रहे हैं. मगर, अब कप्तान रोहित ने ये क्लीयर कर दिया है की वह रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. तो आइए बताते हैं कि उन्होंने इन संन्यास वाली खबरों को खारिज करते हुए क्या-क्या कहा.

Advertisment

Rohit Sharma ने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है वो कहीं नहीं जा रहे हैं.

रिटायरमेंट को लेकर जतिन सप्रू से बात करते हुए कहा, 'मैंने संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है. मैं कप्तान के पद से हटने वाला नहीं हूं. मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है क्योंकि मैं पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं दो महीने या पांच महीने बाद रन नहीं बना पाऊंगा. लेकिन साथ ही, मुझे रिअलिस्टक भी होना होगा.'

ये मेरा ही फैसला है

Rohit Sharma ने आगे कहा, 'कोच और सिलेक्टर्स के साथ हुई बातचीत में यह बात सामने आई कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, हमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की जरूरत है. सीधी सी बात है कि आप फॉर्म से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लंबे समय तक नहीं खिला सकते. कोच और सिलेक्टर्स को अपने विचारों से अवगत कराना मेरी जिम्मेदारी थी. तो उन लोगों ने मुझसे कहा कि 'तुम लंबे समय से खेल रहे हो, तुम ही फैसला लो.'

'यह एक मुश्किल ऑप्शन था, लेकिन टीम के फेवर में टीम को आगे ले जाने के लिए यह सही फैसला था. मैंने सिडनी आने के बाद यह फैसला लिया. हमें सिर्फ 2 दिन मिले, एक दिन नया साल था, मैं नए साल के दौरान सिलेक्टर्स को इस बारे में नहीं बताना चाहता था. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो रहा था, इसलिए मेरे लिए हट जाना जरूरी था.'

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने मुंबई के 'संकटमोचक', शतक लगाकर बचाई टीम की इज्जत

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus india vs australia Rohit Sharma Retirement रोहित शर्मा
      
Advertisment