Shreyas Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. वह लगातार अपने बल्ले से टीम के लिए अहम पारियां खेल रहे हैं. अब पुडुचेरी के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अय्यर ने शतकीय पारी खेलकर कमाल दिखाया. अय्यर ने मुश्किल वक्त में मुंबई की पारी को संभाला और सेंचुरी लगाई है.
Shreyas Iyer ने लगाई सेंचुरी
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पुडुचेरी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सेंचुरी लगा दी है. मुंबई और पुडुचेरी के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई.
मुंबई की टीम अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि एक के बाद एक 4 बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, फिर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 133 गेंदों पर 137 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और 4 छक्के लगाए. आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर ही विकेट गंवा बैठे. अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 290/9 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया.
इस सीजन में लगा चुके हैं 2 शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ये श्रेयस अय्यर का दूसरा शतक है. पुडुचेरी के खिलाफ सेंचुरी बनाने से पहले वह कर्नाटक के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं. तब भी अय्यर 114 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे थे. श्रेयस हमेशा मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए खड़े रहते हैं और रन बनाकर जीत दिलाने में भूमिका निभाते हैं.
श्रेयस के पास है खुद को साबित करने का मौका
फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इस आईसीसी इवेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में यदि श्रेयस अय्यर इसी तरह आगे भी बल्लेबाजी करते रहते हैं, तो यकीनन उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल जाएंगे.
आपको बता दें, लंबे वक्त से श्रेयस राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 2024 फरवरी में अय्यर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. मगर, पूरी उम्मीद है कि अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी में वह खेलते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढे़ं: IPL 2025 से पहले SRH के लिए बुरी खबर, ओपनर अभिषेक शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान