IPL 2025 से पहले SRH के लिए बुरी खबर, ओपनर अभिषेक शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको इस बारे में डीटेल में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको इस बारे में डीटेल में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
srh abhishek sharma srh

srh abhishek sharma srh

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल वह विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें नुकसान हो गया. वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे की तभी वह आउट हो गए.

Advertisment

अभिषेक शर्मा को लगा झटका

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अभिषेक शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़े. वह शतक लगाने ही वाले थे की 7 रन पहले ही आउट हो गए. अभिषेक हैदराबाद के सामने 772 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हुए.

इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए. पिछले मैच में वह शतक लगाकर आए थे और ऐसा लग रहा था की वह बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी भी लगा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि तनय ने उनका विकेट ले लिया.

पिछले मैच में ही लगाई थी सेंचुरी

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस वक्त विजय हजारे में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 170 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उससे पहले मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने फिफ्टी लगाते हुए 66 रन बनाए थे. अब सनराइजर्स हैदारबाद की टीम यही उम्मीद करेगी की उनका ये सलामी बल्लेबाज IPL 2025 में भी इसी फॉर्म को लेकर पहुंचे और अपनी टीम के लिए भी इसी तरह खूब रन बनाए.

अभिषेक के IPL आंकड़े

अभिषेक शर्मा IPL 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा है. आंकड़ों की बात करें, तो Abhishek Sharma ने आईपीएल में अब तक 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.24 की स्ट्राइक रेट और 25.50 के औसत से 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 फिफ्टी निकली हैं. अभिषेक आईपीएल में 128 चौके और 73 छक्के जड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये 4 करोड़ वाला खिलाड़ी, लगातार लगाई तीसरी सेंचुरी

ये भी पढ़ें: IPL Record: 100 साल तक नहीं टूटेगा धोनी का ये रिकॉर्ड, आईपीएल में किया है ऐसा कमाल

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl srh आईपीएल indian premier league सनराइजर्स हैदराबाद अभिषेक शर्मा Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment