IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये 4 करोड़ वाला खिलाड़ी, लगातार लगाई तीसरी सेंचुरी

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक तीसरा शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Prabhsimran singh Punjab-Kings-IPL-2025

IPL 2025

IPL 2025: भारत में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खूब महफिल लूट रहे हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के धागे खोल रखे हैं. उनके इस 24 साल के बल्लेबाज ने विजय हजारे में बैक टू बैक तीसरा शतक जड़ दिया है. वाकई पंजाब के लिए ये एक बड़ी गुडन्यूज है.

Advertisment

प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से निकला एक और शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में बैक टू बैक तीसरा शतक जड़ दिया है. पंजाब के स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन ने हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ये कारनामा किया है. 

प्रभसिमरन सिंह की पारी की बात करें, तो उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया, जिसमें 20 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 137 रन की पारी खेली. इतना ही नहीं प्रभसिमरन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 196 रनों की पार्टनरशिप की.

बैक टू बैक है तीसरा शतक

पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था. अब ये खिलाड़ी अपनी घरेलू पंजाब की टीम के लिए लगातार रन बना रहा है. प्रभसिमरन ने हैदराबाद से पहले सौराष्ट्र और मुंबई के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी और ये उनकी बैट टू बैक तीसरी सेंचुरी है.

शानदार है IPL रिकॉर्ड

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें से एक प्रभसिमरन सिंह रहे. इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए खासा प्रभावित किया था. प्रभसिमरन ने अब तक 34 आईपीएल मैचों में में 756 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में जिस तरह अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं, उसे देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की IPL 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए एक्स फैक्टर प्लेयर साबित होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL Record: 100 साल तक नहीं टूटेगा धोनी का ये रिकॉर्ड, आईपीएल में किया है ऐसा कमाल

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

आईपीएल ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 ipl-news आईपीएल 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl विजय हजारे ट्रॉफी indian premier league
      
Advertisment