IPL Record: क्या एमएस धोनी के इस महारिकॉर्ड के बारे में जानते हैं आप, आईपीएल में किया है कमाल

IPL Record: आईपीएल इतिहास में वैसे तो धोनी ने ट्रॉफी जीतने में रिकॉर्ड बना रखा है, लेकिन हम आपको एक ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो 100 साल तक भी नहीं टूटेगा.

IPL Record: आईपीएल इतिहास में वैसे तो धोनी ने ट्रॉफी जीतने में रिकॉर्ड बना रखा है, लेकिन हम आपको एक ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो 100 साल तक भी नहीं टूटेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
एमएस धोनी आईपीएल रिकॉर्ड

IPL Record

IPL Record: 2008 में शुरू हुए आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं और हर बार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन, हम आपको महेंद्र सिंह धोनी के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जो अगले 100 सालों तक भी उन्हीं के नाम पर दर्ज रहने वाला है, क्योंकि कोई दूसरा उनके आस-पास भी नहीं है.

Advertisment

MS Dhoni का IPL महारिकॉर्ड

वैसे तो एमएस धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड आईपीएल में अपने नाम किए हैं, लेकिन बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो सबसे बड़ा है. ट्रॉफी के मामले में तो भले ही रोहित शर्मा धोनी की बराबरी कर लें, लेकिन विनिंग प्रतिशत में तो माही की बराबरी आज तक ना तो कोई कर सका है और उन रिकॉर्ड्स को देखकर ऐसा लगता है कि सालों तक इसे कोई तोड़ भी नहीं पाएगा.

अब तक अपने आईपीएल करियर में धोनी ने 226 मैचों में टीम की कप्तानी की और 133 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. जबकि 91 मुकाबलों बतौर कप्तान हारे.

दूसरे नंबर पर हैं रोहित

MS Dhoni के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 158 मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और 87 मैचों में जीत दिलाई. अब आप देख ही सकते हैं कि पहले नंबर पर मौजूद धोनी और दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित के आंकड़ों में कितना बड़ा अंतर है और रोहित आईपीएल में अब बतौर कप्तान नहीं सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही खेलते हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि ये रिकॉर्ड सालों-साल माही के नाम रहने वाला है. 

MS DHONI IPL 2025 में खेलेंगे?

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है. नतीजन, ये तो तय हो गया है कि माही आईपीएल 2025 में भी चेन्नई का प्रतिनिधित्व करेंगे. आंकड़ों की बात करें, तो धोनी ने 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट और 39.13 के औसत से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी लगाए.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: अपनी मर्जी से नहीं गौतम गंभीर के चलते बेंच पर बैठने को मजबूर हुए रोहित शर्मा, सामने आई रिपोर्ट

sports news in hindi cricket news in hindi ipl record indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment