/newsnation/media/media_files/2025/01/03/XnwotvJPQbY4Hk3uX7Q4.jpg)
Rohit Sharma
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस पर बताया कि रोहित ने रेस्ट करने का फैसला किया है. लेकिन, अब खबर सामने आ रही है की हेड कोच गौतम गंभीर ने हिटमैन को अंतिम ग्यारह से बाहर किया है.
गौतम गंभीर रोहित को क्यों करना चाहते थे बाहर?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है, जिसकी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर रोहित को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर अड़ गए थे.
दरअसल, गंभीर किसी भी कीमत पर सिडनी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनाए रखना चाहते थे. इसलिए इस वक्त वह प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहते. यही वजह है कि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को अंतिम ग्यारह से बाहर कर शुभमन गिल को मौका देना चाहते थे.
गंभीर ने BCCI अधिकारी की एक ना सुनी
गौतम गंभीर रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में ना खिलाने को लेकर अड़ गए थे. जबकि उनका फैसला बदलने के लिए बीसीसआई के बड़े अधिकारी ने भी कोशिश की. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गंभीर के इस फैसले को बदलने के लिए BCCI के एक बड़े अधिकारी ने गंभीर से रिक्वेस्ट की और तो और ये तक कहा कि इसके बाद रोहित टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेंगे. लेकिन, गंभीर नहीं माने और आखिरकार उन्होंने रोहित को बेंच पर बैठा ही दिया.
गंभीर और रोहित के रिश्ते भी हैं खराब
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. रिपोर्ट्स में कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है की दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है. सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंभीर ने कहा था कि उनकी रोहित से सिर्फ सिडनी टेस्ट को लेकर बात हुई है, इसके अलावा उनके बीच कोई बात नहीं हुई. इतना ही नहीं खबरें हैं की मौजूदा भारतीय ड्रेसिंग रूम 2 हिस्सों में बंट गया है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय