350 New Note: बाजार में आ गया 350 का नया नोट! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

350 New Note: सोशल मीडिया पर 350 रुपए का नया नोट जारी होने के खबरें आग की तरह फैल रही हैं, यूजर्स ने न केवल सोशल मीडिया पर नोटों की तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि उनके चलन का दावा भी किया है.

350 New Note: सोशल मीडिया पर 350 रुपए का नया नोट जारी होने के खबरें आग की तरह फैल रही हैं, यूजर्स ने न केवल सोशल मीडिया पर नोटों की तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि उनके चलन का दावा भी किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
350 New Note

350 New Note Photograph: (350 New Note)

350 New Note: नई करेंसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. 5,000 के नए नोट के बाद अब सोशल मीडिया पर 1,000, 350 और 5 रुपए के नोटों की तस्वीर तेजी से साथ वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई जल्द ही 1,000, 350 और 5 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है. कुछ यूजर्स ने यहां तक क्लेम किया है कि ये नोट मार्केट में आ भी चुके हैं. लेकिन इन सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों और दावों में कितनी सच्चाई है. इस बात का पता आरबीआई के जवाब से पता चलेगा. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का सच

दरअसल, आरबीआई ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 200 और 10 रुपए का नया नोट जारी किया था. जबकि इससे पहले 2,000, 500, 200 और 50 रुपए के नए नोट भी आरबीआई की तरफ से जारी किए गए थे. अब बात करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की. सच बात तो यह है कि आरबीआई ने 1,000 और 350 रुपए के नए नोट नहीं जारी किए हैं. न ही इन नए नोटों को लेकर कोई अधिसूचना जारी की कई है. यहां तक कि आरबीआई इन नोटों को जारी होने की कोई पुष्टि भी नहीं करता. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये नोट फेक हैं, जिनकी पहचान की जा सकती है. 

RBI News
RBI News Photograph: (RBI News)

 

आरबीआई ने नहीं की पुष्टि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर जो 1000 का नोट वायरल हो रहा है. वह  फोटोशॉप से एडिट किया गया है. अगर आप नजर जमा कर देखेंगे तो पहली नजर में 1,000 रुपए का नजर आने वाले इस नोट पर 2000 रुपए लिखा हुआ है, जो दिख जाएगा. ऐसा ही कुछ 350 रुपए के नोट के साथ भी किया गया है. 350 का भी यह नोट पूरी तरह से फर्जी है. अगर आपको भी सोशल मीडिया पर इन नोटों के जारी होने की सूचना मिल रहा है तो इन पर यकीन नहीं कीजिए. इसके अलावा इन नोटों की प्रामाणिकता का पता आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर लगा सकते हैं. 

RBI News RBI Latest RBI News RBI News Today RBI news in hindi 350 New Note 350 Rupee Note
      
Advertisment