कल से इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, गाजियाबाद में कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

PM Modi: पीएम मोदी रविवार (5 जनवरी) को साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को गाजियाबाद में कई रूट पर डायवर्जन लागू रहेगा.

PM Modi: पीएम मोदी रविवार (5 जनवरी) को साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को गाजियाबाद में कई रूट पर डायवर्जन लागू रहेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi namo bharat train1

कल नमो भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) को नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच इस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कल गाजियाबाद में कई रूड्स पर डायवर्जन लागू रहेगा. ऐसे में यातायात पुलिस ने लोगों को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है.

Advertisment

ये है रूट डायवर्जन का समय

यातायात पुलिस ने रविवार के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जिसके तहत रविवार सुबह 7 बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुंधरा और वैशाली तक रूट डायवर्जन रहेगा. एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे से मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के मध्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में इस रूट पर कोई भी वाहन नहीं आ सकेगा.

ये भी पढ़ें: अब विदेश जाने वाले यात्रियों का पर्सनल डाटा इकट्ठा करेगी सरकार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सभी तरह से वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

यातायात पुलिस के मुताबिक, मोहन नगर से यूपी गेट प्रवेश द्वार तक रविवार को हल्के, भारी और व्यवसायिक वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. इसके साथ ही करन गेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स की ओर भी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान

इन रास्तों पर वाहनों का संचालन रविवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक नहीं किया जा सकेगा. इस दौरान यातायात पुलिस सुबह सात बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मैट्रो के तक तैनात रहेगी. इसके साथ ही 13.5 किमी क्षेत्र में मुख्य और संपर्क मार्गों पर भी बैरिकेडिंग की जाएंगी. हालांकि इस दौरान मेरठ-दिल्ली मार्ग पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Yojana For Men: क्या महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी दिल्ली सरकार चलाती है कोई योजना, जानें अपने सवाल का जवाब

मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पीएम मोदी के रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि रोड मैप ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े.

PM Narendra Modi PM modi Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News namo bharat train state news state News in Hindi
      
Advertisment