New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/04/2NdEuvR3DtFqudMMpvUC.jpg)
rohit sharma drinks break
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
rohit sharma drinks break
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा था की रोहित ने रिटायरमेंट का मन बना लिया है, लेकिन सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने क्लीयर कर दिया है की वह संन्यास के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. वहीं, दूसरे दिन रोहित ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान पर पहुंचे और उन्होंने साथी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेल नहीं रहे हैं, लेकिन बाहर रहकर भी वह अपनी टीम को गाइड कर रहे हैं. दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन पहले घंटे का खेल के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ. तब प्लेइंग-11 से बाहर बैठे कुछ खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा भी ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे. मैदान पर जाने के बाद उन्होंने इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से बातचीत की. तीनों टीम के अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़े होकर बातचीत करते नजर आए.
Rohit Sharma is out in the high vis, not quite delivering drinks or holding up the umbrella but having a chat with Jasprit Bumrah #AusvInd pic.twitter.com/cge7Lpl1Dx
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 4, 2025
रोहित शर्मा नहीं हो रहे रिटायर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है वो कहीं नहीं जा रहे हैं.
Rohit Sharma - "Bhai mei kidhar jaa nehi raha hoon"
— KL Siku Kumar (@KL_Siku_Kumar) January 4, 2025
Jatin Sapru - Thank you for the interview pic.twitter.com/KttpwJ7eQ0
रिटायरमेंट को लेकर जतिन सप्रू से बात करते हुए कहा, 'मैंने संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है. मैं कप्तान के पद से हटने वाला नहीं हूं. मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है क्योंकि मैं पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं दो महीने या पांच महीने बाद रन नहीं बना पाऊंगा. लेकिन साथ ही, मुझे रिअलिस्टक भी होना होगा.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली की वजह से RCB को होने वाला है बड़ा नुकसान, भरपाई मुश्किल, अब क्या करेगी टीम?
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा...', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई