Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मैच के दौरान वह ड्रिंक्स लेकर पहुंचे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma drinks break

rohit sharma drinks break

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा था की रोहित ने रिटायरमेंट का मन बना लिया है, लेकिन सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने क्लीयर कर दिया है की वह संन्यास के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. वहीं, दूसरे दिन रोहित ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान पर पहुंचे और उन्होंने साथी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.

Advertisment

ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेल नहीं रहे हैं, लेकिन बाहर रहकर भी वह अपनी टीम को गाइड कर रहे हैं. दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन पहले घंटे का खेल के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ. तब प्लेइंग-11 से बाहर बैठे कुछ खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा भी ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे. मैदान पर जाने के बाद उन्होंने इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से बातचीत की. तीनों टीम के अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़े होकर बातचीत करते नजर आए.

रोहित शर्मा नहीं हो रहे रिटायर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है वो कहीं नहीं जा रहे हैं.

रिटायरमेंट को लेकर जतिन सप्रू से बात करते हुए कहा, 'मैंने संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है. मैं कप्तान के पद से हटने वाला नहीं हूं. मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है क्योंकि मैं पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं दो महीने या पांच महीने बाद रन नहीं बना पाऊंगा. लेकिन साथ ही, मुझे रिअलिस्टक भी होना होगा.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली की वजह से RCB को होने वाला है बड़ा नुकसान, भरपाई मुश्किल, अब क्या करेगी टीम?

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा...', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई

cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma रोहित शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment