Virat Kohli RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब मेगा ऑक्शन हुआ तो आरसीबी को हर बार की भांति ट्रोल होना पड़ा. वजह थी बड़े और प्रभावी खिलाड़ियों के लिए आरसीबी द्वारा बोली न लगाना. विशेषज्ञों के मुताबिक आरसीबी के पास और मजबूत स्कवॉड बनाने का मौका था. ऐसा स्कवॉड जो उन्हें पहला खिताब दिला सके. लेकिन अब आरसीबी के पास इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगले सीजन में जाने का विकल्प हैं. टीम पहले भी असंतुलित टीम के साथ खेलने के लिए ट्रोल होती रही है और शायद अगले सीजन भी उसे इसका सामना करना पड़े लेकिन उससे भी निराशाजनक ये है कि टीम को सबसे बड़ा नुकसान उसके सबसे बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली पहुंचा सकते हैं.
विराट ने बढ़ाई टीम की चिंता
विराट कोहली आरसीबी का सबसे बड़ा चेहरा हैं और 2008 से ही टीम के लिए खेल रहे हैं. पिछले 17 वर्षों में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इसी वजह से 2025 के लिए टीम ने उन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया. वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन विराट ने जिस तरह का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया उसने टीम की चिंता को बढ़ा दिया है.
इस वजह से बढ़ी मुश्किल
फाइनल को छोड़ दें तो विराट टी 20 विश्व कप 2024 में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद श्रीलंका वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक शतक छोड़ उनका कोई बड़ा स्कोर नहीं हैं. उनकी कमजोरी उजागर हो चुकी है. वे लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छेड़ते हुए आउट हो रहे हैं. उनकी ये कमजोरी अब जगजाहीर हो चुकी है.
वे आरसीबी के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और टीम की बल्लेबाजी उनके इर्द गिर्द घूमती है. अगर उनकी कमजोरी का फायदा आईपीएल 2025 में उठाया या फिर विराट फ्लॉप रहे तो ये ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई टीम कभी नहीं कर पाएगी और उसके चैंपियन बनने की उम्मीदें टूट सकती हैं.
टीम के बैक बॉन
विराट कोहली आरसीबी की बैटिंग के मजबूत आधार हैं और हर साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पिछले सीजन 741 रन बनाकर वे औरेंज कैप विनर थे. वे अबतक 252 मैच में 8 शतक लगाते हुए 8004 रन बना चुके हैं और लीग के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 5 मैच में 4 शतक, फिर भी DC की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद कम
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: इससे ज्यादा नहीं बोल सकता, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने पर ऋषभ पंत के बयान से मची सनसनी
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: तु क्यू बोल रहा, तेरी क्या प्रॉब्लम है, पहले डराया और अगली गेंद पर बुमराह ने किया आउट, देखें Video