/newsnation/media/media_files/2025/01/03/PI1G6XKgHIzytkidMhfy.jpg)
Rishabh Pant on Rohit Sharma exclusion from Sydney Test AUS vs IND (Image-Social Media )
Rishabh Pant on Rohit Sharma exclusion from Sydney Test AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल रही है. टॉस के लिए जब रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह आए तो फैंस हैरान रह गए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों और करोड़ों फैंस के लिए रोहित शर्मा को ड्रॉप करने वाला निर्णय काफी हैरान करने वाला था. इस पर ऋषभ पंत का बयान भी सामने आया है.
ये एक इमोशनल निर्णय था
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने के विषय पर ऋषभ पंत ने कहा, ये एक इमोशनल निर्णय था. हम उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे निर्णय होते हैं जिसका हिस्सा हम नहीं होते. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता.
Pant said "It was an emotional decision. We see him as leader, there are some decision you are not involved. I cannot explain more than that" [Sports Express - Talking about Rohit Sharma] pic.twitter.com/LTZvzEvn5C
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
पंत के बयान ने स्थिति स्पष्ट कर दी
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे. ये खबर 2 जनवरी से चल रही थी. लेकिन खबर ये थी कि रोहित ने खुद ही इस टेस्ट से अपने को बाहर कर लिया है. लेकिन पंत का बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि रोहित को ड्रॉप किया गया है. रोहित भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई है.
नहीं हुआ कोई बदलाव
भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में 2 बदलाव के साथ उतरी है. रोहित शर्मा की जगह टीम में शुभमन गिल वापस आ गए हैं. वहीं आकाशदीप की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. हालांकि बदलाव का अबतक भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कुछ खास असर नहीं दिखा है. टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम पहले दिन पहली पारी में 185 पर सिमट गई. 40 रन बनाकर ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया दिन की समाप्ति के समय 9 रन पर 1 विकेट खो चुका था.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: तु क्यू बोल रहा, तेरी क्या प्रॉब्लम है, पहले डराया और अगली गेंद पर बुमराह ने किया आउट, देखें Video
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की तैयारी, ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR के खिलाड़ी का संन्यास, अब सिर्फ इस फॉर्मेट में खेलते आएंगे नजर