IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है. इस खिलाड़ी का 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी KKR से है. हालांकि इस खिलाड़ी ने सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट छोड़ी है और अभी वे रेड बॉल क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे.
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारतीय घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने वाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी 20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे अब सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. 38 साल के शेल्डन जैक्सन 2017 और 2022 में केकेआर का हिस्सा रहे थे. टीम के लिए 9 मैचों में इस खिलाड़ी ने 107 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए थे.
वाइट बॉल क्रिकेट करियर पर नजर
शेल्डन जैक्सन के वाइट बॉल करियर पर नजर डालें तो सौराष्ट्रा के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 86 लिस्ट ए मैचों में 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 2792 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 150 है. वहीं 84 टी 20 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1812 रन बनाए हैं. टॉप स्कोर नाबाद 106 रन रहा है.
इस फॉर्मेट में खेलते रहेंगे
शेल्डन जैक्सन ने सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास लिया है. वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहेंगे. 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए शेल्डन के नाम 46.36 की औसत से 7187 रन हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 186 है. 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शेल्डन को कभी भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. सौराष्ट्रा के अलावा 2020 और 2021 का सीजन वे पुड्डुचेरी की तरफ से भी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: 18 साल का खिलाड़ी बजाएगा पाकिस्तान की बैंड, साउथ अफ्रीका का 'मास्टर प्लान'
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने मुंबई के 'संकटमोचक', शतक लगाकर बचाई टीम की इज्जत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR को चैंपियन बनाएंगे उसके ये 3 विदेशी खिलाड़ी, एक तो 2012 से है टीम के साथ