SA vs PAK Kwena Maphaka Debut: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में शुरू हो चुका है. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था और अब इस मैच में भी मेजबान टीम पूरी तैयारी से आई है और पाकिस्तान के खिलाफ एक स्पेशल खिलाड़ी को उतार रही है.
Kwena Maphaka का हुआ डेब्यू
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने डेब्यू किया है. इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वह बाएं हाथ के मिडियम पेसर हैं, जो पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. मफाका ने 18 साल 270 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और पॉल एडम्स का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Kwena Maphaka का प्रदर्शन
Kwena Maphaka साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने T20I डेब्यू किया और फिर इसी सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. आपको बता दें, मफाका ने 2 वनडे और 5 T20I मैच खेले हैं,जिसमें क्रमश: 5 और 3 विकेट लिए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
18 साल, 270 दिन - क्वेना मफाका बनाम PAK, केप टाउन, 2025
18 साल, 340 दिन - पॉल एडम्स बनाम ENG, गेकेबरहा, 1995
19 साल, 1 दिन - आर्थर ओचसे बनाम ENG, गेकेबरहा, 1889
19 साल, 28 दिन - डांटे पार्किन बनाम ENG, केप टाउन, 1892
19 साल, 48 दिन - विलियम शेल्डर्स बनाम ENG, केप टाउन, 1899
पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की थी जीत
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम आगे चल रही है. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी और उनके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है. अब दूसरे मैच में देखने वाली बात होगी की पाकिस्तान कैसे वापसी करता है.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने मुंबई के 'संकटमोचक', शतक लगाकर बचाई टीम की इज्जत