IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. हालांकि, अभी उनके कप्तान का ऐलान होना बाकी है. लेकिन, KKR के पास एक नहीं बल्कि कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपकमिंग सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 ओवरसीज क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं...
IPL 2025 में KKR को ट्रॉफी जिता सकते हैं 3 विदेशी
आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सबसे विस्फोटक और सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर आंद्रे रसेल को एक बार फिर नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था. रसेल KKR की कोर टीम का हिस्सा हैं, जो एक फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के भी होश उड़ा देते हैं. रसेल अब IPL 2025 में भी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
क्विंटन डी कॉक
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डी कॉक को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए. अपकमिंग सीजन में डी कॉक बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वह अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाते हैं और ऐसे ही वह केकेआर को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से KKR को मजबूत शुरुआत की उम्मीद रहेगी.
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. 2012 से ही सुनील नरेन KKR का हिस्सा हैं और वह कोर टीम का हिस्सा हैं. कैरेबियाई क्रिकेटर किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि इस मामले में वह काफी फ्लेक्सिबल हैं. इसके अलावा उनकी स्पिन का सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. दोनों ही चीजों से नरेन मैच की दिशा पलटने की ताकत रखते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये 4 करोड़ वाला खिलाड़ी, लगातार लगाई तीसरी सेंचुरी
ये भी पढ़ें: IPL Record: 100 साल तक नहीं टूटेगा धोनी का ये रिकॉर्ड, आईपीएल में किया है ऐसा कमाल