Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मौजूदा परिस्थिति को देख ऐसा लगता है कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत की शुरुआत हो चुकी है. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है. खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप होने वाले वे पहले भारतीय कप्तान हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर भी उनके लिए बुरी खबर आ रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी से भी Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रेस्ट देने की खबर आई थी. अब खबर ये भी आ रही है कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने रोहित की बता दिया है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन पर विचार नहीं कर रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा लेकिन ये खबर रोहित के भविष्य के लिए अच्छी नहीं है. टी 20 से वे संन्यास ले चुके हैं, टेस्ट से ड्रॉप हो चुके हैं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम देने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखने की खबर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को समाप्त करने वाली है.
ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान
चर्चा ये है कि रोहित शर्मा को हटाकर वनडे फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो हार्दिक के लिए ये एक मजबूत वापसी होगी. टी20 विश्व कप के बाद वे इस फॉर्मेट के कप्तान बनने के तगड़े दावेदार थे लेकिन उन्हें न बनाकर सूर्या को कमान सौंप दी गई. अब अगर वे वनडे के कप्तान बनते हैं तो उनकी बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये मजबूत वापसी होगी.
उठ रहे ये सवाल
हार्दिक पांड्या को जब टी 20 की कप्तानी से हटाया गया था तो ये कहा गया था कि उनकी फिटनेस ठीक नहीं रहती है और उनकी उपलब्धता कम रहती है. इसलिए सूर्या को कमान सौंपी गई. अब सवाल ये है कि अगर हार्दिक की फिटनेस ऐसी है कि वे टी 20 की कप्तानी लायक नहीं हैं तो फिर उन्हें वनडे में कमान कैसे सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR के खिलाड़ी का संन्यास, अब सिर्फ इस फॉर्मेट में खेलते आएंगे नजर
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: 18 साल का खिलाड़ी बजाएगा पाकिस्तान की बैंड, साउथ अफ्रीका का 'मास्टर प्लान'