IPL 2025: 5 मैच में 4 शतक, फिर भी DC की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद कम

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के एक बल्लेबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन से जहां टीम को राहत दी है वहीं एक समस्या भी खड़ी कर दी है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के एक बल्लेबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन से जहां टीम को राहत दी है वहीं एक समस्या भी खड़ी कर दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Karun Nair Delhi Capitals IPL 2025

IPL 2025: क्या 5 मैच में 4 शतक लगा चुके इस बल्लेबाज को DC प्लेइंग XI में देगी मौका? (Image-Social Media)

Delhi Capitals IPL 2025:  दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन टीमों में से एक है जो पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा है. लेकिन पिछले 17 सीजन में टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. आईपीएल 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा और इस सीजन में खिताब हासिल करने के लिए डीसी ने तगड़े स्कवॉड का निर्माण किया है. स्कवॉड इतना मजबूत है कि कई खिलाड़ियों को मुश्किल से प्लेइंग XI में मौका मिलेगा. इसमें एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने 5 मैचों में 4 शतक लगा दिया हो.

Advertisment

इस खिलाड़ी ने लगाए 5 मैच में 4 शतक

भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. लिस्ट ए की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश के सभी बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं. करुण नायर ने 5 मैच में 4 शतक लगाते हुए 542 रन बना दिए हैं. इस दौरान वे 4 बार नाबाद रहे हैं. नाबाद रहते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के कीवी जेम्स फ्रेंकलीन का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है. इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलने की संभावना कम है.

प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल है

दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में करुण नायर को मेगा ऑक्शन में खरीदा था. उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन इसके बावजूद डीसी की प्लेइंग XI में उनके लिए जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. टीम के पास केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, हैरी ब्रुक, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी हैं. इनके रहते करुण के लिए मौका बनना मुश्किल है. बता दें कि करुण टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.

कर चुके हैं टीम की कप्तानी

करुण नायर का क्रिकेट करियर पिछले कुछ साल में नीचे गया है. एक दौर था जब वे इसी दिल्ली टीम के कप्तान हुआ करते थे. अगर इस खिलाड़ी के IPL करियर पर नजर डालें तो 2013 से 2022 के बीच 76 मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1496 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-   Rishabh Pant: इससे ज्यादा नहीं बोल सकता, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने पर ऋषभ पंत के बयान से मची सनसनी

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: तु क्यू बोल रहा, तेरी क्या प्रॉब्लम है, पहले डराया और अगली गेंद पर बुमराह ने किया आउट, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की तैयारी, ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

IPL 2025 delhi-capitals Vijay Hazare Trophy Karun Nair Karun Nair News
      
Advertisment