/newsnation/media/media_files/2025/01/04/q5LMXj0tjPbFGhcWoPTC.png)
Yojana For Men
Yojana For Men: दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए हाल में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की है. योजना के लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर चुनाव में उनकी पार्टी दोबारा चुनाव जीतती है तो महिलाओं को एक हजार नहीं बल्कि 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए भी खास योजना शुरू की है. जिसमें बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को भी 18 हजार रुपये मासिक वेतन देने का ऐलान किया है.
Yojana For Men: क्या पुरुषों के लिए भी दिल्ली सरकार चलाती है कोई स्कीम
दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं, बुजुर्गों, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए इतना कुछ कर रही है तो मन में सवाल आता है कि क्या पुरुषों के लिए भी सरकार की ओर से कुछ किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से पुरुषों को क्या लाभ मिल रहा है.
Yojana For Men: महिलाओं के लिए शुरू 2100 रुपये की योजना
दिल्ली में अंदाजा है कि फरवरी में विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली सरकार ऐसे में लुभावने ऑफर्स दे रही है. हालांकि, पुरुषों के लिए सीधे तौर पर कोई स्कीम नहीं है. दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई स्कीम शुरू नहीं की है, जिसमें सिर्फ पुरुषों को ही लाभ मिले.
लेकिन दिल्ली सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ दिल्ली के पुरुष भी ले सकते हैं. जैसे- दिल्ली आरोग्य कोष योजना. इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों का फ्री इलाज किया जाता है. इसके अलावा, श्रमिक कल्याण योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद रजिस्टर्ड श्रमिकों को तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. दिल्ली सरकार ऐसी कई सारी योजनाएं चलाती है.