दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इस साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेल दिया है. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के लिए हर महीने सैलरी का ऐलान कर दिया है. योजना के तहत अगर दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनती है तो सरकार मंदिरों के पुजारियों को हर माह 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
योजना के लिए क्या करना होगा और किन पुजारियों को योजना का लाभ मिलेगा. ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
योजना के तहत दिल्ली के किसी भी मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथी अप्लाई कर सकते हैं. योजना को लेकर सरकार ने अब तक कोई क्राइटेरिया नहीं बताया है. हालांकि, पुजारी और ग्रंथी दिल्ली के ही मंदिर और गुरुद्वारे के होने चाहिए. किसी मौलाना या फिर फादर के बारे में योजना में कोई जिक्र नहीं किया गया है. सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार के नियम का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.
केजरीवाल ने खुद किया रजिस्ट्रेशन
केजरीवाल ने हाल में कहा था कि वे हनुमान मंदिर जाएंगे और पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता इसके बाद दिल्ली के हर मंदिर और गुरुद्वारे जाएंगे. वहां वे पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे.
31 दिसंबर से शुरू हुए आवेदन
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसके मदद से उन्होंने योजना का ऐलान किया था. उन्होने बताया था कि 31 दिसंबर से योजना के आवेदन शुरू होंगे. सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना का लाभ चुनाव में अगर वे फिर से जीतते हैं तो ही मिलेगा. योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को ही मिलेगा. अन्य राज्य के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना को लेकर अब तक कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है.