Indian Railway: रेलवे ने अब अपने यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है. रेलवे अब एसी कोच में आरएसी टिकट वाले यात्रियों को भी फुल बेडरोल सुविधा देगी. अब से पहले तक आरएएसी टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल मिलता था, इस वजह यात्रियों को सुविधा और कहासुनी की स्थिति बनती थी. नई सुविधा के तहत, रेलवे अब हर एक आरएएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल देगा. बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया रहेगा.
रेलवे की ये पहल आरएएसी यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाएगी. उनके साथ भेदभाव की शिकायतें भी खत्म होंगी. अब आरएएसी यात्री भी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की तरह सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. इस सुविधा के चलते यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
Indian Railway: पूरा पैसा देने के बाद भी सुविधा नहीं मिलती थी
बात दें, आरएएसी टिकट वाले यात्री भी पूरे किराए का भुगतान करते हैं. हालांकि, उन्हें साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर ही सफर करना पड़ता है, अब इन यात्रियों को भी कंफर्म टिकट धारकों की तरह ही बेडरोल की सुविधा मिलेगी. कोच अटेंडेंट बर्थ पर सुविधा देगा.
Indian Railway: जानें मामले में क्या बोल अधिकारी
रेलवे के एक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरएसी यात्रियों को भी अब कंफर्म टिकट वालों की तरह ही सुविधा दी जाएगी. कोच अटेंडेंट बर्थ पर पहुंचते ही बेडरोल दे देगा. यात्रियों की सुविधा और संतोष के लिए ही व्यवस्था लागू की गई है.
Indian Railway: आरएसी वाले यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
खास बात है कि अभी जोर की ठंड पड़ रही है. ठंड से हर कोई परेशान है. ऐसे में यात्रियों को मिलने वाली बेडरोल सुविधा में ठंड से राहत देेने के लिए भी सामान मिलेगा. बता दें, रेलवे को ये सुनिश्चित करना होगा कि आरएसी वाले हर यात्री तक बेडरोल की सुविधा दी जाए. जिससे सुचारू रूप से सुविधा लागू हो सकती है. रेलवे के इस पहल से आरएसी यात्रियों का अनुभव मिलेगा.