/newsnation/media/media_files/2025/01/03/HhGmA5ZXGfPCorxpcIbT.png)
Complain against Corrupt Officers
अब घूसखूरों की खैर नहीं है. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर रोकथाम के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब आम लोग भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत सीधे फोन पर कर सकते हैं. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी के खिलाफ जारी लड़ाई में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाला ये राज्य झारखंड है.
प्रदेश पुलिस प्रमुख अनुराग गुप्ता ने बताया कि निगरानी विभाग के तहत शिकायतों के लिए विशेष फोन नंबर जारी किए जा रहे हैं. खास बात है कि इन नंबरों पर किसी भी लेवल के सरकारी अधिकारी की शिकायत की जा सकती है. डीजीपी ने साफ कर दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा. इस योजना का उद्देश्य है कि जनता खुलकर बिना किसी से डरे भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करे.
इन मामलों की कर सकते हैं शिकायत
- रिश्वतखोरी- अगर किसी भी सरकारी दफ्तरों में काम के बदले रिश्वत मांगी जाती है.
- निर्माण में अनियमितताएं- सरकारी योजनाओं या फिर परियोजनाओं में हो रही गड़बड़ी क सूचना देना.
- अवैध संपत्ति- आय से अधिक संपत्ति जमा करने वाले अधिकारी की जानकारी देना.
इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत
भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए पहला मील का पत्थर
सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया गया यह उनकी शिकायतों को सुनेगा और उचित कार्रवाई करेगा. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने की ओर ये पहला मील का पत्थर है. आम जनता बिना किसी डर और झिझक के अपनी परेशानी बता सकता है.
सरकार ने जनता से की ये अपील
सरकार ने अपील की है कि बिना जनता के भागीदारी के ये पहल सफल नहीं हो सकती है, इसलिए लोग बिना डरे अपनी शिकायत करें. झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान जरुर दें.