Jharkhand: घूसखोरों की अक्ल आएगी ठिकाने, अब इस नंबर पर आम लोग भ्रष्ट अधिकारी की कर सकते हैं शिकायत

अब घूसखूरों और रिश्वतखोरों की खैर नहीं है. सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. अब आम जनता सीधा भ्रष्टाचारियों की खुलकर शिकायत कर सकते हैं. वह भी घर बैठे-बैठे फोन पर.

अब घूसखूरों और रिश्वतखोरों की खैर नहीं है. सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. अब आम जनता सीधा भ्रष्टाचारियों की खुलकर शिकायत कर सकते हैं. वह भी घर बैठे-बैठे फोन पर.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jharkhand Govt Issues Number for complain again Corrupt Officers and Employees

Complain against Corrupt Officers

अब घूसखूरों की खैर नहीं है. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर रोकथाम के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब आम लोग भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत सीधे फोन पर कर सकते हैं. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी के खिलाफ जारी लड़ाई में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाला ये राज्य झारखंड है. 

Advertisment

प्रदेश पुलिस प्रमुख अनुराग गुप्ता ने बताया कि निगरानी विभाग के तहत शिकायतों के लिए विशेष फोन नंबर जारी किए जा रहे हैं. खास बात है कि इन नंबरों पर किसी भी लेवल के सरकारी अधिकारी की शिकायत की जा सकती है. डीजीपी ने साफ कर दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा. इस योजना का उद्देश्य है कि जनता खुलकर बिना किसी से डरे भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करे. 

इन मामलों की कर सकते हैं शिकायत

  • रिश्वतखोरी- अगर किसी भी सरकारी दफ्तरों में काम के बदले रिश्वत मांगी जाती है.
  • निर्माण में अनियमितताएं- सरकारी योजनाओं या फिर परियोजनाओं में हो रही गड़बड़ी क सूचना देना. 
  • अवैध संपत्ति- आय से अधिक संपत्ति जमा करने वाले अधिकारी की जानकारी देना. 

इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

  • कार्यालय फोन नंबर- 0651-2710001 और 1064
  • मोबाइल नंबर- 9431105678

भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए पहला मील का पत्थर

सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया गया यह उनकी शिकायतों को सुनेगा और उचित कार्रवाई करेगा. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने की ओर ये पहला मील का पत्थर है. आम जनता बिना किसी डर और झिझक के अपनी परेशानी बता सकता है. 

सरकार ने जनता से की ये अपील

सरकार ने अपील की है कि बिना जनता के भागीदारी के ये पहल सफल नहीं हो सकती है, इसलिए लोग बिना डरे अपनी शिकायत करें. झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान जरुर दें. 

corruption Corrupt Officers
      
Advertisment