/newsnation/media/media_files/2025/01/03/19NJXObHrQJUNEqRyED5.jpg)
LPG Cylinder Prices Down
LPG Cylinder Prices Down: नए साल पर लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं. न साल ने सरकारी ऑयल कंपनियों ने लोगों को सौगात दी है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. बता दें, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भारत में 14 किलो और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती है. हर माह की पहली तारीख को इस वजह से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होते है.
नए साल पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 से 16 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि, ये राहत 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही दी गई है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें एक जनवरी 2025 से लागू हो गई है.
LPG Cylinder Prices Down: जानें, किस शहर में क्या है सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में ऐसी है सिलेंडर की कीमत
- एक जनवरी से दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1804 रुपये का मिलेगा. एक दिसंबर तो इनकी कीमत 1818.50 रुपये थी. यानी 14.50 रुपये की कटौती हुई है.
मुंबई में ऐसी है सिलेंडर की कीमत
- मुंबई में सिलेंडर के दामों में 15 रुपए की कटौती हुई है. कॉमर्शियल सिलेंडर के भाव अब यहां 1756 रुपए हो गए हैं. दिसंबर में भाव 1771 रुपए थे.
कोलकाता में ऐसी है सिलेंडर की कीमत
- LPG सिलेंडर की कीमत कोलकाता में घटकर अब 1911 रुपए हो गई है. पिछले महीने इसकी कीमत 1927.00 रुपए थी. कोलकाता में 16 रुपये की कटौती की गई है.
चेन्नई में ऐसी है सिलेंडर की कीमत